मुंबई 5वीं बार फाइनल में पहुंचा, क्वालिफायर-1 में चेन्नई को 6 विकेट से हराया

आईपीएल के पहले क्वालिफायर में मंगलवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस ने गत चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम 5वीं बार फाइनल में पहुंचने में सफल रही। इससे पहले वह 2010, 2013, 2015 और 2017 में खिताबी मुकाबला खेल चुका है। इनमें सिर्फ 2010 में वह चैम्पियन नहीं बना था।

इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 131 रन बनाए। मुंबई ने 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 132 रन बना लिए। खिताबी मुकाबला 12 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम पर खेला जाएगा। चेन्नई की टीम 10 मई को क्वालिफायर-2 में खेलेगी। उसका मुकाबला 8 मई को होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से होगा। एलिमिनेटर में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने होगी।

Embedded video

IndianPremierLeague

@IPL

The Surya that shone with ? in Chennai! How @mipaltan made an early entry into the 2019 final ?

499 people are talking about this

चेन्नई होमग्राउंड पर मुंबई से लगातार 5वां मैच हारा
होमग्राउंड पर मुंबई के खिलाफ चेन्नई की यह लगातार 5वीं हार है। उसे पिछली जीत 6 अप्रैल 2010 को मिली थी। उसके बाद से मुंबई ने इस मैदान पर चेन्नई को लगातार 6 मैच में हराया। इस सीजन में दोनों टीमें तीसरी बार आमने-सामने थीं। तीनों मुकाबलों में मुंबई को सफलता मिली। चेन्नई की पिछले 21 मुकाबलों में होमग्राउंड पर यह तीसरी हार है। तीनों बार उसे मुंबई ने ही हराया है।

सूर्यकुमार ने अर्धशतकीय पारी खेली
मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 71 रन बनाए। उन्होंने 54 गेंद की पारी में 10 चौके लगाए। सूर्यकुमार ने ईशान किशन के साथ तीसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की। किशन ने 28 रन का योगदान दिया। हार्दिक पंड्या 11 गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे।

किशन

पहले ओवर में ही आउट हुए रोहित

मुंबई को पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर ही पहला झटका लगा। दीपक चाहर ने रोहित शर्मा को 4 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद चौथे ओवर में हरभजन सिंह ने क्विंटन डीकॉक (8) को डुप्लेसिस के हाथों कैच कराया।

धोनी-रायडू ने 66 रन की साझेदारी की

चेन्नई के लिए अंबाती रायडू ने 42 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 37 रन की पारी खेली। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की। मुरली विजय ने 26 रन का योगदान दिया। मुंबई के लिए राहुल चाहर ने दो विकेट लिए। क्रुणाल पंड्या और जयंत यादव को एक-एक सफलता मिली।

चेन्नई

पावर प्ले में चेन्नई के 3 विकेट गिरे

इससे पहले चेन्नई को पहला झटका दूसरे ओवर में लगा। राहुल चाहर ने फाफ डुप्लेसिस को छह रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद सुरेश रैना (5) को जयंत यादव ने आउट कर दिया। शेन वॉटसन 10 रन बनाकर क्रुणाल पंड्या का शिकार बन गए। चेन्नई ने पावर प्ले में 32 रन बनाए। 13वें ओवर में विजय को चाहर ने विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक के हाथों स्टंप आउट कराया।

केदार की जगह मुरली विजय चेन्नई की टीम में

इससे पहले दोनों टीमों ने अंतिम एकादश में एक-एक बदलाव किया। मुंबई ने मिशेल मैक्लेनाघन की जगह जयंत यादव और चेन्नई ने चोटिल केदार जाधव की जगह मुरली विजय को टीम में शामिल किया।

Embedded video

IndianPremierLeague

@IPL

The @ChennaiIPL win the toss and elect to bat first against the @mipaltan in of

308 people are talking about this

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, जयंत यादव, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।

चेन्नई सुपरकिंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शेन वॉटसन, मुरली विजय, फाफ डुप्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, इमरान ताहिर।

स्कोरकार्ड : चेन्नई सुपरकिंग्स

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
फाफ डुप्लेसिस कै. (सब.) अनमेलप्रीत बो. राहुल 6 11 1 0
शेन वॉटसन कै.जयंत बो. क्रुणाल 10 13 2 0
सुरेश रैना कै. एंड बो. जयंत 5 7 1 0
मुरली विजय स्टंप डीकॉक बो. राहुल 26 26 3 0
अंबाती रायडू नाबाद 42 37 3 1
महेंद्र सिंह धोनी नाबाद 37 29 0 3

रन : 131/4, ओवर : 20, एक्स्ट्रा : 5.

विकेट पतन : 6/1, 12/2, 32/3, 65/4.

गेंदबाजी : लसिथ मलिंगा: 3-0-26-0, क्रुणाल पंड्या: 4-0-21-1, राहुल चाहर: 4-0-14-2, जयंत यादव: 3-0-25-1, जसप्रीत बुमराह: 4-0-31-0, हार्दिक पंड्या: 2-0-13-0.

स्कोरकार्ड : मुंबई इंडियंस

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
रोहित शर्मा एलबीडब्ल्यू बो. दीपक 4 2 1 0
क्विंटन डीकॉक कै. डुप्लेसिस बो. हरभजन 8 12 2 0
सूर्यकुमार यादव नाबाद 71 54 10 0
ईशान किशन बो. ताहिर 28 31 1 1
क्रुणाल पंड्या कै. एंड बो. ताहिर 0 1 0 0
हार्दिक पंड्या नाबाद 13 11 1 0

रन : 132/4, ओवर : 18.3, एक्स्ट्रा : 8.

विकेट पतन : 4/1, 21/2, 101/3, 101/4.

गेंदबाजी : दीपक चाहर: 3.-0-30-1, हरभजन सिंह: 4-0-25-1, रविंद्र जडेजा: 4-0-18-0, ड्वेन ब्रावो: 3-0-25-0, इमरान ताहिर: 4-0-33-2.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *