नासिक। महाराष्ट्र में नासिक के पास यात्रियों से खचाखच भरी एक बस कुएं में गिर गई. हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 को बचा लिया गया. नासिक ग्रामीण की पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि कुएं से 9 शव बरामद किए गए और 11 घायलों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
#UPDATE Arti Singh, Superintendent of Police, Nashik (Rural): 9 bodies have been recovered and 18 injured persons have been shifted to hospital, so far. Rescue operation still underway, the death toll is likely to increase. https://t.co/cV051CeLU6
— ANI (@ANI) January 28, 2020
जानकारी के मुताबिक, 50 यात्रियों से भरी बस नासिक से धुले की ओर जा रही थी. इसी दौरान बस के सामने अचानक एक ऑटो रिक्शा आ गया और उसे बचाने की कोशिश में ड्रायवर ने नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क किनारे बने कुएं में जा गिरी. हादसे के बाद मची चीख-पुकार सुनकर राहगीर और आसपास के रहवासी मदद के लिए आगे और उन्होंने रस्सी के सहारे सवारियों को निकालना शुरू किया.
#UPDATE Maharashtra: 20 bodies have been recovered and 30 persons rescued, after a bus and a rickshaw fell into a well after ramming into each other, in Deola area of Nashik, earlier today. Rescue operation still underway.
— ANI (@ANI) January 28, 2020
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने भी बचाव अभियान शुरू किया, लेकिन तब तक 9 लोगों ने दम तोड़ दिया था. हालांकि, बचाव दल ने बाकी गंभीर घायलों को कुएं से बाहर निकाला और आनन-फानन में मालेगांव अस्पताल रेफर किया. पुलिस अफसरों की मानें तो मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.