नई दिल्ली। सीएए (CAA) के खिलाफ जहां देशभर में कई जगहों पर इसको लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है, तो वहीं इस मामले पर बॉलीवुड भी दो धड़ों में बंट गया है. बॉलीवुड सेलेब्स भी खुलकर अपनी बात सामने रखते नजर आ रहे हैं. पूजा भट्ट, फरहान अख्तर, मनोज वाजपेयी, अनुराग कश्यप, हुमा कुरैशी, ऋचा चड्ढा, अली फजल, शबाना आजमी, कबीर खान, स्वरा भास्कर और सिद्धार्थ के अलावा एक्टर सुशांत सिंह (Sushant Singh) भी इस कानून का विरोध करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच सुशांत ने मुंबई के गोवंडी में मंगलवार को आयोजित एक एंटी CAA (Citizenship Amendment Act) रैली में शामिल हुए.
रैली में क्या-क्या कहा सुशांत ने
इस दौरान सुशांत ने कहा, ’15 दिसंबर के पहले तक लगने लगा था कि यह देश रहने लायक नहीं रहा. मैंने दुनिया के वो देश भी ढूंढने शुरू कर दिए थे, जहां बसा जा सकता है.. लेकिन फिर आत्मा से आवाज आई कि अपना देश छोड़कर कहां जाओगे. अगर हम भी चले गए, तो इन गरीबों के लिए कौन लड़ेगा? हम तो जा सकते हैं, लेकिन हमारे देश में कई सारे ऐसे लोग हैं, जो देश नहीं छोड़ सकते हैं. मैंने और मेरी बीवी ने तय किया यहीं लडेंगे और मरना पड़ा तो मरेंगे भी लेकिन यही रहेंगे.’
2015 में आमिर ने भी दिया था ऐसा ही बयान
आपको याद दिला दें कि साल 2015 में आमिर खान ने भी कुछ ऐसा ही बयान असहिष्णुता पर दिया था. उस वक्त आमिर ने कहा था, “पिछले 6-8 महीने से ‘असुरक्षा’ और डर की भावना समाज में बढ़ी है. यहां तक कि मेरा परिवार भी ऐसा ही महसूस कर रहा है. मैं और पत्नी किरण ने पूरी जिंदगी भारत में जी है, लेकिन पहली बार उन्होंने मुझसे देश छोड़ने की बात कही. यह बहुत ही खौफनाक और बड़ी बात थी, जो उन्होंने मुझसे कही. उन्हें अपने बच्चे के लिए डर लगता है. उन्हें इस बात का भी डर है कि आने वाले समय में हमारे आसपास का माहौल कैसा होगा? वह जब अखबार खोलती हैं तो उन्हें डर लगता है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अशांति बढ़ रही है.’