नई दिल्ली। मोदी सरकार की ताजपोशी के अगले ही दिन श्रम मंत्रालय ने शुक्रवार को बेरोजगारी के आंकड़े जारी कर दिए हैं. सरकार ने कहा है कि 2017-18 में बेरोजगारी की दर 6.1 फीसदी रही, जो 45 वर्षों में सर्वाधिक है. हालांकि सरकार का यह भी कहना है कि इन आंकड़ों के संबंध में मेथड में बदलाव के कारण इनकी तुलना पिछले आंकड़ों से नहीं की जा सकती.
महिलाओं से अधिक पुरुष बेरोजगारआंकड़ों के अनुसार महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में बेरोजगारी अधिक है. दोनों की अलग-अलग बेरोजगारी दर की बात करें तो देश स्तर पर पुरुषों की बेरोजगारी दर 6.2, जबकि महिलाओं की बेरोजगारी दर 5.7 फीसदी है.
शहरों में सर्वाधिक बेरोजगारीलोग रोजगार की तलाश में गांवों से शहरों की ओर पलायन करते हैं. लेकिन ताजा आंकड़े देखें तो शहरों में बेरोजगारी दर गांवों से अधिक है. 7.8 फीसदी शहरी युवा बेरोजगार हैं, तो वहीं गांवों में यह आंकड़ा 5.3 फीसदी है.
पुष्ट हुआ विपक्ष का दावालोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष लीक रिपोर्ट के आधार पर लगातार सरकार पर हमलावर रहा. आंकड़े जब सार्वजनिक हुए, विपक्ष के दावों की ही पुष्टि हुई.