एक्सॉन हॉस्पिटल का स्थापना दिवस संपन्न, महापौर ने आशीर्वचनों से किया अभिसिन्चित

डाक्टर्स सहित कई विभूतियां हुई सम्मानित

लखनऊ। सर्व सुविधाओं से संपन्न एक्सॉन हॉस्पिटल का आज द्ववर्षीय स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें महापौर के साथ कई नामचीन हस्तियां, अयोध्या हनुमानगढ़ से विशेष रूप से आमंत्रित प्रेममूर्ति कृष्णकांत दास जी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पत्रकारगण, आईना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, महिला अध्यक्षा सहित कई पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम सम्मिलित हुए।
एक्सॉन अस्पताल में बाइस पारंगत चिकित्सको की टीम मरीजों की सेवा के लिए प्रमुखता से 24 घंटा उपलब्ध रहती है। सर्जन, ऑर्थोपेडिक, फिजिशियन सहित सभी तरह के इलाज करने के लिए चिकित्सक मौजूद रहते हैं।
भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत इस अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारकों का मुफ्त में चिकित्सकीय सुविधा दी जाती है जिसमें विशेष रूप से चिकित्सक उनका ध्यान रखते हैं।
कार्यक्रम के संचालन के साथ-साथ कई चिकित्सक, पत्रकार और समाजसेवियों को वहां उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं शाल देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कई वक्ताओं ने अस्पताल के प्रबंधन एवं उनकी कार्यशैली को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ की महापौर माननीया सुषमा खर्कवाल, भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष, आनंद द्विवेदी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी मनीष शुक्ला, सिंधी समाज के अध्यक्ष नानक चंद लखमानी, रायल कैफे ग्रुप आफ कंपनी के महाप्रबंधक मुरलीधर आहूजा, डाक्टर रूबी राज सिन्हा, सहित कई वरिष्ठ जनों ने स्थापना दिवस पर अपने-अपने विचारों और वक्तव्यों से वहां उपस्थित डॉक्टर, पत्रकार एवं समाजसेवियों को अभिसंचित किया।
एक्सॉन हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर अख्तर अली, डॉक्टर नीतू सिंह, आर्थो सर्जन डाक्टर महेश सोनी एवं उनकी पूरी टीम द्वारा बड़े ही सुव्यवस्थित और सुसज्जित प्रबंधन के साथ कार्यक्रम को संपन्न किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *