विराट कोहली की हुई टॉप-5 भारतीय टेस्ट प्लेयर्स की लिस्ट में एंट्री, टूटा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड

विराट कोहली की हुई टॉप-5 भारतीय टेस्ट प्लेयर्स की लिस्ट में एंट्री, टूटा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्डविराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डॉमिनिका में जारी पहले टेस्ट में 25 रन बनाते ही वीरेंद्र सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। कोहली अब उन टॉप-5 भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। जी हां, इसी के साथ किंग कोहली ने रेड बॉल क्रिकेट में 8500 रन का भी आंकड़ा पार किया। बता दें, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कोहली 36 रन पर नाबाद रहे, वहीं यशस्वी जायसवाल 143 रन बनाकर दूसरे छोर पर मौजूद हैं। भारत ने पहली पारी में 162 रनों की बढ़त लेते हुए बोर्ड पर दो विकेट के नुकसान पर 312 रन लगा दिए हैं।

इस टेस्ट से पहले विराट कोहली 8479 रनों के साथ रेड बॉल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 6ठें पायदान पर थे, मगर जैसे ही उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 25 रन बनाए तो वह इस सूची में वीरेंद्र सहवाग को पछाड़ 5वें पायदान पर पहुंचे। सहवाग ने अपने करियर में खेले 103 मैचों में 49.43 की औसत के साथ 8503 रन बनाए थे।

वहीं किंग कोहली के नाम अब 110 टेस्ट मैचों में 8515 रन हो गए हैं। कोहली के बल्ले से यह रन 48.93 की औसत के साथ निकले।

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-

सचिन तेंदुलकर- 15921
राहुल द्रविड़- 13265
सुनील गावस्कर- 10122
वीवीएस लक्ष्मण- 8781
विराट कोहली- 8515

कोहली के सामने अब विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड

अगर किंग कोहली आज 62 रन का आंकड़ा पार करते हैं तो वह ऑल ओवर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स को पछाड़ देंगे। कोहली 62 रन बनाते ही रेड बॉल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 26वें पायदान पर पहुंच जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *