मोहम्मद शमी ने किया बीसीसीआई की हिदायत को नजरअंदाज, कहा- मैंने खुशी से ऐसा किया

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मोहम्मद शमी को रणजी ट्रॉफी 2018-19 के मैच की एक पारी में 15 से 17 ओवर से अधिक गेंदबाजी नहीं करने की हिदायत दी थी, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज करते हुए कहीं ज्यादा गेंदबाजी की. बंगाल के इस तेज गेंदबाज ने केरल की पहली पारी में 26 ओवर गेंदबाजी की और तीन विकेट झटके. उनकी गेंदबाजी के कारण ही केरल की टीम 300 से कम स्कोर पर आउट हो गई. हालांकि, उसने इसके बावजूद बंगाल पर बड़ी बढ़त हासिल कर ली.

पहली पारी में 147 रन पर सिमटा बंगाल
बंगाल की टीम ​रणजी ट्रॉफी 
मैच के पहले दिन पहली पारी में महज 147 रन बनाकर आउट हो गई थी. इसके जवाब में केरल ने 291 रन बनाए. इस तरह उसे 144 रन की बढ़त मिली. माना जा रहा है कि मोहम्मद शमी ने केरल को बड़ी बढ़त लेने से रोकने के लिए ज्यादा गेंदबाजी की. हालांकि, मोहम्मद शमी ने इससे इनकार किया. उन्होंने कहा, ‘जब आप अपने राज्य के लिए खेलते हैं तो आपको जिम्मेदारी निभानी होती है. वैसे भी मैं अच्छा महसूस कर रहा था और कोई परेशानी नहीं थी. विकेट से मदद मिल रही थी इसलिए मैं जितनी गेंदबाजी कर सकता था उतनी गेंदबाजी की. यह मेरा खुद का फैसला था. मैंने खुशी से ऐसा किया.’

शमी ने बंगाल की ओर से सर्वाधिक बॉलिंग की 
मोहम्मद शमी की तुलना में बंगाल के नियमित स्ट्राइक गेंदबाज अशोक डिंडा ने 19 और युवा इशान पोरेल तथा मुकेश कुमार ने क्रमश: 18 और 14 ओवर गेंदबाजी की. शमी ने इस बारे में कहा, ‘कहीं और अभ्यास करने से अच्छा होता है कि आप अपनी टीम और राज्य के लिए गेंदबाजी करें. आप यहां जितनी गेंदबाजी करेंगे, ऑस्ट्रेलिया में उतनी मदद मिलेगी. यह अच्छी तैयारी है. मेरे लिए मैच में गेंदबाजी करना तैयारी करने का सबसे अच्छा तरीका है. मैं कभी भी ऐसा ही चाहूंगा.’

शमी ने 2018 में 33 टेस्ट विकेट लिए हैं
शमी ने इस साल नौ टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 33 विकेट लिए हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी में पांच विकेट भी शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार मैचों की बार्डर-गावस्कर सीरीज में भारत को पहला टेस्ट छह दिसंबर से एडिलेड में खेलना है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) चाहता है कि उसके गेंदबाजों पर ज्यादा बोझ ना पड़े. इसी के तहत उसने शमी को रणजी मैच की एक पारी में 15-17 ओवर गेंदबाजी करने को ही कहा था.

कोच साईराज ने भी शमी का समर्थन किया 
मोहम्मद शमी ने इस बारे में कहा, ‘मैंने अच्छी तैयारी की है. अच्छी ट्रेनिंग की है. वहां मुझे अभ्यास मैच में खेलना है. मैं टेस्ट के लिए तैयार रहूंगा.’ बंगाल के कोच साइराज बहुतुले ने भी शमी का समर्थन किया. उन्होंने कहा, ‘वह गेंदबाजी करना चाहता था इसलिए उसने गेंदबाजी जारी रखी. किसी ने उस पर दवाब नहीं डाला.’ शमी की गेंदबाजी के बाद भी केरल ने बंगाल के खिलाफ पहली पारी में 144 रन की बढ़त हासिल की. दूसरी पारी में बंगाल ने एक विकेट पर पांच रन बना लिए हैं. इस तरह मेजबान बंगाल की की टीम अभी 139 रन से पीछे है और उसके नौ विकेट शेष हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *