लखनऊ। योगी आदित्यनाथ यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, अब इसको लेकर बड़ी खबर आई है. सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या से चुनाव लड़ सकते हैं. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश का सीएम बनने से पहले योगी गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद थे. फिर सीएम बनने के लिए विधानपरिषद से उनकी एंट्री कराई गई थी. विधान परिषद के लिए योगी निर्विरोध चुने गए थे. फिर MLC बनने के बाद योगी सीएम बने थे.
अबतक इस बात को लेकर चर्चा थी कि योगी आदित्यनाथ कहां से चुनाव लड़ेंगे. काशी (वाराणसी), अयोध्या के साथ-साथ मथुरा का नाम भी चर्चा में था. लेकिन इस सभी नामों में अयोध्या के नाम पर मुहर लगती मालूम होती है. माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ के सत्ता की कुर्सी थामने के बाद ही यहां के विकास कार्यों में तेजी आई.
अयोध्या नगरी ना सिर्फ विकास कार्यों से फलीभूत हुई बल्कि राम मंदिर जैसे बड़े मुद्दे पर नतीजा आया और वर्तमान में यहां मंदिर निर्माण के कार्य को भी गति मिलती हुई नजर आ रही है.
हालांकि इसी बीच कयासों के बाजार में मथुरा सीट को लेकर भी चर्चा जोरों से थी. राजनीतिक विद्वानों का मानना है कि पश्चिम को साधने के लिए यूपी के सीएम आगामी चुनाव में अपने दावेदारी ठोक सकते हैं. लेकिन अब आ रही ख़बरों के मुताबिक तो यही कहा जाएगा कि योगी आदित्यनाथ अब राम की नगरी से अपना भाग्य आजमाने उतरने वाले हैं.