ट्रिनिडाड टोबैगो में जन्मी अमेरिकी रैपर निकी मिनाज ने मंगलवार (14 सितंबर 2021) मेट गाला फंक्शन में कोविड वैक्सीनेटेड होने की शर्तों के कारण उसमें शामिल नहीं होने का ऐलान कर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। उन्होंने यह अफवाह फैला दी कि वैक्सीन लगवाने वाले नपुंसक हो रहे हैं। हालाँकि, उनके इस बयान का ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने आलोचना की है।
दरअसल, मिनाज ने कहा है उन पर दबाव डाला गया है कि वैक्सीन लगवाने के बाद ही वो इस कार्यक्रम में शामिल हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि एक बार रिसर्च के बाद ही वो टीका लगवाएँगी। इसके अलावा से अपने फॉलोवर्स से डबल स्ट्रिंग वाला मास्क पहनने की अपील भी की है।
They want you to get vaccinated for the Met. if I get vaccinated it won’t for the Met. It’ll be once I feel I’ve done enough research. I’m working on that now. In the meantime my loves, be safe. Wear the mask with 2 strings that grips your head & face. Not that loose one ?♥️
— Nicki Minaj (@NICKIMINAJ) September 13, 2021
मिनाज ने त्रिनिदाद में अपने चचेरे भाई के दोस्त के बारे में एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा, “त्रिनिडाड में मेरा चचेरा भाई इसलिए टीका नहीं लगवाएगा, क्योंकि उसका दोस्त टीका लगवाने के बाद नपुंसक हो गया है। कुछ सप्ताह में उसकी शादी होने वाली थी, लेकिन अब लड़की ने शादी से इनकार कर दिया है। आप प्रार्थना कीजिए और सुनिश्चित कीजिए कि आप वैक्सीनेशन के लिए सहज हैं और आप पर किसी तरह का दबाव नहीं है।”
My cousin in Trinidad won’t get the vaccine cuz his friend got it & became impotent. His testicles became swollen. His friend was weeks away from getting married, now the girl called off the wedding. So just pray on it & make sure you’re comfortable with ur decision, not bullied
— Nicki Minaj (@NICKIMINAJ) September 13, 2021
उनके इस बयान पर ब्रिटेन के पीएम और मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि वो निकी मिनाज की जगह डॉक्टर निकी कनानी की राय को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने इसे बहुत ही खतरनाक ट्रेंड करार देते हुए कहा कि इतनी बड़ी सेलेब्रिटी कैसे गैर जिम्मेदाराना बयान दे रही हैं।
अभिनेत्री के इस ट्वीट पर नेटिजन्स ने मजे लेते हुए पूछा कि कहीं उनके कजिन के सूजे हुए अंडकोष ही उनके टीका नहीं लगवाने का कारण तो नहीं हैं?
लेखक कर्ट आइचेनवाल्ड ने सूजे हुए अंडकोष के संभावित कारणों की ओर इशारा करते हुए कहा कि हो सकता है कि वो एसटीडी के शिकार हों।
Sorry, this is not a side effect of the vaccine. It is called hydrocele. In adults, the two primary causes are injury or STD (chlamydia or gonorrhea). Probably your cousin’s friend was taking one last marriage fling, picked up an STD, & is blaming vaccines. He needs an MD, stat.
— Kurt Eichenwald (@kurteichenwald) September 13, 2021
मिनाज का मजाक उड़ाते हुए मीम्स भी शेयर किए गए।
— Ben Collins (@oneunderscore__) September 13, 2021
मेट गाला का संदर्भ देकर निकी के लिए मजे।
Nicki Minaj’s cousin’s testicle on the way to the 2021 #MetGala! https://t.co/g9rKbqlvN6
— HyunA Dogs Kwangya (@hyunavore) September 13, 2021
निकी मिनाज के चचेरे भाई के दोस्त के साथ सहानुभूति रखने वाले लोगों ने कहा कि अब उसे सूजे हुए अंडकोष का मुद्दा वैश्विक मीडिया द्वारा उछाला जाएगा। मजाक मत कीजिए।
Sorry to nicki minaj’s cousin’s friend whose alibi for getting swollen nuts and having his wedding called off is about to fall apart under the intense scrutiny of the global media.
— southpaw (@nycsouthpaw) September 13, 2021
Nicki Minaj cousin’s friend, on his way to the club… Because he will NOT allow mere side effects, to ruin his turn up… pic.twitter.com/tzpSmtzZAn
— The Thumb Thespian (@BiishopCognac) September 13, 2021
हालाँकि, वैज्ञानिक शोधों में COVID के टीके को पूरी तरह से सुरक्षित बताया गया है, जिसके मुताबिक, टीके लगवाने से नपुंसकता नहीं आती।