आरलैंडो। अमेरिका में डेल्टा वैरिएंट के कारण मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। फ्लोरिडा राज्य में हालात बेकाबू हो रहे हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक सप्ताह में संक्रमित मरीजों की संख्या में पचास फीसद बढ़ोत्तरी हुई है।
अमेरिका में डेल्टा वैरिएंट के हर पांच मरीजों में एक मरीज फ्लोरिडा का
अमेरिका में डेल्टा वैरिएंट के हर पांच मरीजों में एक मरीज फ्लोरिडा का है। मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण यहां मास्क की अनिवार्यता कर दी गई है। फ्लोरिडा में एक सप्ताह में 409 लोगों की मौत हो गई।
टोक्यो में 24 घंटों के दौरान खेल से जुड़े 18 नए कोरोना मरीज मिले
जापान: टोक्यो ओलिंपिक खेलों के दौरान कोरोना संक्रमण ने चिंता बढ़ा दी हैं। 24 घंटों के दौरान खेल से जुड़े 18 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें एक एथलीट भी शामिल है। टोक्यो में रविवार को 3058 कोरोना के नए मामले मिले हैं।
चीन में जुलाई माह में डेल्टा वैरिएंट के 328 नए मरीज मिले
चीन: जुलाई माह में 328 नए मरीज मिले हैं। पिछले पांच महीने में इतने मरीज चीन में नहीं मिले थे। सभी मरीज डेल्टा वैरिएंट के हैं।
तुर्की में 22000 मरीज मिले
तुर्की: 24 घंटे के दौरान 22 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं।
थाईलैंड में हर रोज 18000 कोरोना के मरीज मिल रहे
थाईलैंड: हर रोज 18 हजार से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं। यहां कई स्थानों पर लाॅकडाउन और पाबंदी लगी हुई हैं।
24 घंटे में 910 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत
ब्राजील: 24 घंटे के दौरान 910 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।
पांच हजार कोरोना के मरीज मिले
पाकिस्तान: तीन महीने में सबसे ज्यादा पांच हजार मरीज मिले हैं।