टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और श्रीलंका दौरे पर टीम की कमान संभाल रहे शिखर धवन के नाम गुरुवार को एक खराब रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, सीरीज के तीसरे तथा निर्णायक टी-20 मुकाबले में शिखर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गये, वो पारी की अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो गये, दुष्मांता चमीरा ने धनंजय डि सिल्वा को कैच कराकर उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी, धवन गोल्डन डक होने वाले भारत के पहले कप्तान बन गये हैं।
खराब शुरुआत
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, हालांकि ये फैसला ज्यादा सही साबित नहीं हुआ, टीम के 4 विकेट 5 ओवर के भीतर सिर्फ 25 रन पर पवेलियन लौट चुके थे, धवन खुद पारी की चौथी गेंद पर आउट हो गये, चमीरा की बाहर जाती गेंद को दूर भेजने के चक्कर में धवन के बल्ले का किनारा लगा और गेंद लपकने में धनंजय ने कोई गलती नहीं की।
पहला गोल्डन डक
शिखर धवन अपने करियर का 68वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे थे, उन्होने इससे पहले तक टी-20 इंटरनेशनल में 1759 रन बनाये हैं, जिसमें 11 अर्धशतक शामिल हैं, धवन के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में ये पहला गोल्डन डक था, जबकि अंतरराष्ट्रीय करियर में उनके साथ तीसरी बार ऐसा हुआ।
क्या कहा था
इससे पहले धवन ने टॉस जीतने के बाद कहा था हम अच्छा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे, हमारी गेंदबाजी काफी मजबूत है, इसलिये हम लक्ष्य का बचाव करने उतरेंगे, श्रीलंका ने इससे पहले बुधवार को कोलंबो में 4 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज बराबर कर ली थी, धवन की कप्तानी में भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी, इस सीरीज में मुख्य कोच की जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ संभाल रहे थे।