23 जुलाई से शुरू हुए टोक्यो ओलंपिक का आज 8वां दिन है। जहां महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने 69 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की चिन चेन को 4-1 से मात दे कर भारत के खाते में एक और मेडल पक्का कर दिया है
कोरिया की सान अन ने दीपीका को पछाड़ा
भारत का तीरअंदाजी में मेडल का सपना एक बार फिर से टूटा
आपको बता दें कि ओलंपिक के इतिहास में तीरंदाजी में भारत को अब तक मेडल नहीं मिला है, इससे पहले दीपिका ने प्री-क्वार्टर फाइनल में पूर्व विश्व चैम्पियन रूसी ओलंपिक समिति की सेनिया पेरोवा को रोमांचक शूट ऑफ में मात दी थी। वहीं अब दीपीका की हार से भारत का तीरअंदाजी में मेडल का सपना एक बार फिर से टूट गया है।
बतां दें कि दीपिका कुमारी ने ओलंपिक में आने से पहले वर्ल्ड कप में तीन गोल्ड मेडल जीते थे, ऐसे में यहां भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वे यहां कुछ प्रदर्शन नहीं कर सकीं।