चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मौजूदा सीजन में रफ्तार पकड़ ली है. टीम ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के एक मुकाबले (CSK vs KKR) में केकेआर (KKR) को 18 रन से हराया. यह टीम की लगातार तीसरी जीत है. सीएसके ने पहले खेलते हुए 3 विकेट पर 220 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. डुप्लेसी और रुतुराज ने अर्धशतक लगाया. जवाब में केकेआर की टीम 202 रन बनाकर आउट हुई. सीएसके प्वाइंट टेबल में 6 अंक के साथ टॉप पर पहुंच गई है. आरसीबी के भी 6 अंक हैं. लेकिन रन रेट अच्छा होने के कारण सीएसके टॉप पर है. केकेआर की यह 4 मैचों में तीसरी हार है.
वानखेड़े स्टेडियम में हुए मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 5.2 ओवर में 31 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे. तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने शुरुआती 5 में से 4 विकेट झटके. टॉप-5 बल्लेबाज गिल (0), राणा (9), राहुल त्रिपाठी (8), कप्तान ऑयन मॉर्गन (7) औ नरेन (4) दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके. इसके बाद आंद्रे रसेल (54) और दिनेश कार्तिक (40) ने टीम को संभाला. दोनों ने 81 रन जोड़े. रसेल ने 21 गेंद पर अर्धशतक लगाया. 6 छक्के और 3 चौके लगाए. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम करने ने उन्हें बोल्ड कर केकेआर को बड़ा झटका दिया. कार्तिक काे एनगिडी आउट किया.
कमिंस ने करेन के ओवर में 30 रन बटोरे
कमिंस ने सैम करेन की लगातार तीन गेंद पर तीन छक्के लगाए. इस ओवर में कमिंस ने 4 छक्के सहित 30 रन बटोरे. यह 16वां ओवर था. इसके बाद केकेआर को अंतिम 4 ओवर में 45 रन बनाने थे. कमिंस ने 23 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. केकेआर को अंतिम दो ओवर में 32 रन बनाने थे. 19वें ओवर में करेन ने 8 रन दिए और वरुण चक्रवर्ती रन आउट हुए. इस तरह से अंतिम ओवर में केकेआर को 20 रन बनाने थे और एक विकेट शेष था. 20वें ओवर की पहली गेंद पर दो रन लेने के चक्कर में प्रसिद्ध कृष्णा आउट हाे गए. इस तरह से चेन्नई ने मैच 18 रन से जीत लिया. केकेआर की टीम 19.1 ओवर में 202 रन बनाकर आउट हो गई. कमिंस 34 गेंद पर 66 रन बनाकर नाबाद रहे.
डुप्लेसी ने 95* और रुतुराज ने 64 रन बनाए
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने फाफ डुप्लेसी की 95 रन की नाबाद और रितुराज गायकवाड़ की 64 रन की अर्धशतकीय पारी से तीन विकेट पर 220 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 54 रन बनाए. डुप्लेसी ने 60 गेंद में 9 चौके और 4 छक्के जमाए. उन्होंने और रुतुराज गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की. पिछले तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले गायकवाड़ ने अच्छी वापसी की. वे 42 गेंद का 64 रन बनाकर आउट हुए. 6 चौके और 4 छक्के जड़े.
डुप्लेसी और माेइन ने 26 गेंद में 50 रन जोड़े
गायकवाड़ के आउट होने के बाद डुप्लेसी ने तेजी पकड़ी. उन्होंने मोइन अली के साथ महज 26 गेंद में 50 रन जोड़ दिए. अली ने 12 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के लगाकर 25 रन बनाए. टीम ने अंतिम 5 ओवर में 76 रन जोड़े, इसमें डुप्लेसी की भूमिका अहम रही. उन्होंने आंद्रे रसेल की गेंदों पर लगातार तीन चौके और पैट कमिंस पर तीन छक्के से वह 90 रन के स्कोर तक पहुंचे. अंतिम गेंद पर रविंद्र जडेजा ने कमिंस पर एक छक्का जड़ा.
धोनी ने भी 17 रन बनाए, नरेन पर पहली बार बाउंड्री लगाई
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चौथे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. उन्होंने आठ गेंद में 2 चौके और 1 छक्के से 17 रन का योगदान दिया. धोनी ने इस दौरान ऑफ स्पिनर सुनील नरेन पर 64 गेंद के बाद पहली बाउंड्री लगाई. काफी समय से धोनी के नंबर-4 पर खेलने की मांग हो रही थी.