पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के बीच कुछ ऑडियो क्लिप वायरल हुए हैं। ये क्लिप लुटियंस मीडिया और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (PK) के बीच बातचीत के हैं। प्रशांत किशोर इन चुनावों में तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं और कई दिग्गज नेता उनका विरोध करते हुए पार्टी छोड़ चुके हैं।
मैसेजिंग एप क्लबहाउस की इस बातचीत में लुटियंस मीडिया के कई चेहरे शामिल हैं। मसलन, रवीश कुमार, साक्षी जोशी, आरफा खानम शेरवानी, रोहिणी सिंह, स्वाति चतुर्वेदी वगैरह। यानी मोदी और बीजेपी से घृणा करने वाला पूरा कुनबा इसमें शामिल है।
इस बातचीत में PK बता रहे हैं कि तृणमूल कॉन्ग्रेस के आंतरिक सर्वेक्षणों में भाजपा जीत रही है। प्रशांत किशोर से पूछा जाता है कि मोदी पश्चिम बंगाल में इतने लोकप्रिय क्यों हैं और क्या उनके खिलाफ एंटी-इनकंबेंसी नहीं है?
प्रशांत किशोर ने इसका जवाब देते हुए कहा, “मोदी के खिलाफ एंटी-इनकंबेंसी नहीं है। मोदी का पूरे देश में एक कल्ट बन गया है। 10 से 25 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जिनको मोदी में भगवान दिखता है। चाहे वो सही दिखे या गलत, वो एक अलग बहस का मुद्दा हो सकता है। यहाँ का हिंदी भाषी मोदी का कोर बेस सपोर्ट है और मोदी काफी पॉपुलर हैं। अगर आप इधर सर्वे कर कर रहे हैं तो मोदी-ममता समान रूप से पॉपुलर हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “यहाँ पर मोदी इसलिए भी पॉपुलर है, क्योंकि बंगाल ने बीजेपी का स्वाद अभी चखा नहीं, तो वो एक फैक्टर है कि जो लोगों ने 30-35 सालों से नहीं देखा उसे ऐसा लग रहा है कि बीजेपी एक ऐसा चीज है, जो कुछ ऐसा कर देगी, जो हमलोगों को पहले नहीं मिला है। लोग उस लड्डू को टेस्ट करना चाहते हैं। मोदी का भाषण सुनने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। मोदी पॉपुलर है। इसमें कोई दोमत नहीं है। तृणमूल के खिलाफ गुस्सा है। वो एक फैक्टर है। ध्रुवीकरण एक फैक्टर है और मोदी की पॉपुलैरिटी भी एक फैक्टर है। ये तीनों चीज बेसिक चीजें हैं।”
आगे प्रशांत किशोर ने कहा, “अगर वोट है तो मोदी के नाम पर है। वोट है तो हिंदू होने के नाम पर। ध्रुवीकरण, मोदी, हिंदीभाषी, ये फैक्टर्स हैं। शुभेंदु चले गए, प्रशांत आ गए, इसका कोई फैक्टर नहीं है। वो यहाँ मुद्दा है ही नहीं। मोदी यहाँ पॉपुलर है। हिंदीभाषियों का एक करोड़ से ज्यादा वोट है। दलित यहाँ पर 27% है और वो पूरी तरह से बीजेपी के साथ खड़ा है।”
In a public chat on Club House, Mamata Banerjee’s election strategist concedes that even in TMC’s internal surveys, BJP is winning.
The vote is for Modi, polarisation is a reality, the SCs (27% of WB’s population), Matuas are all voting for the BJP!
BJP has cadre on ground. pic.twitter.com/3ToYuvWfRm
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 10, 2021
वहीं मतुआ समुदाय के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनका सारा वोट बीजेपी को जा रहा है। उनका मानना था कि मतुआ का 75% वोट बीजेपी को जाएगा, जबकि 25% वोट तृणमूल कॉन्ग्रेस को। उन्होंने माना कि उन लोगों के सर्वे में भी यही बात सामने आ रही है कि बीजेपी की सरकार बनेगी। ऐसा इसलिए कि बीजेपी को वोट करने वालों के अलावा लेफ्ट के लोगों का भी मानना है कि बीजेपी की सरकार बन रही है।
उन्होंने कहा पहले माना जाता था कि बीजेपी के ग्राउंड पर वर्कर नहीं है। लेकिन ऐसा नहीं है, बीजेपी के ग्राउंड पर बहुत वर्कर हैं। पश्चिम बंगाल के एक-दो जिलों को छोड़ दें तो ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है, जहाँ बीजेपी का मजबूत कैडर नहीं है।
Another candid admission by Mamata Banerjee’s election strategist – all that the Left, Congress and TMC ecosystem have done in the last 20 years is Muslim appeasement.
Implication? It has resulted to resentment on ground. The speakers had not realised that the chat was public! pic.twitter.com/2kyLsQXYyi
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 10, 2021
ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार यह बात भी कह रहे थे कि वाम दलों, कॉन्ग्रेस और टीएमसी ने हालात के हिसाब से पिछले 20 सालों में मुस्लिम तुष्टिकरण किया है। उन्होंने कहा कि इसे लेकर लोगों में बहुत ही गुस्सा है।
प्रशांत किशोर ने वायरल हो रहे इस चैट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो इस बात से खुश हैं कि बीजेपी उनके क्लब हाउस चैट को अपने नेताओं के शब्दों से अधिक गंभीरता से ले रही है।
Prashant Kishor also knows that Modi Ji is the best and a ‘sonar Bangla’ will be made under his leadership. But to fool the people he got associated with TMC: BJP leader Locket Chatterjee, in Hoogly pic.twitter.com/YlVuFFNSoT
— ANI (@ANI) April 10, 2021
वहीं हुगली से भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा, “प्रशांत किशोर भी जानते हैं कि पीएम मोदी सर्वश्रेष्ठ हैं और उनके नेतृत्व में ‘सोनार बांग्ला’ बनाई जाएगी। लेकिन लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए वह टीएमसी से जुड़े।”