लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दूसरी लहर की दस्तक के साथ कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित शहर राजधानी लखनऊ है। यहां पर बीते 24 घंटे के दौरान 1300 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, बढ़ते कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने राजधानी में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है।
शैक्षणिक व कोचिंग संस्थान किए गए बंद
अब राजधानी लखनऊ में रास्ते एकदम सुनसान रहने वाले हैं। यहां पर रात में आवाजाही प्रतिबंधित रहेगा। यही नहीं, शहर में कोविड-19 संक्रमण को काबू करने के लिए तत्काल प्रभाव से 15 अप्रैल 2021 तक गैर सरकारी यानी निजी विद्यालय, महाविद्यालय व शैक्षणिक संस्थान एवं कोचिंग सेंटर्स बंद कर दिए गए हैं। हालांकि चिकित्सा, नर्सिंग संस्थनों को छूट दी गई है।
इसके साथ ही डीएम लखनऊ ने ट्वीट करते हुए बताया है कि मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में परीक्षाएं/ प्रैक्टिकल कोविड 19 प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन करते हुए आयोजित किए जा सकेंगे। आपको बता दें कि लखनऊ में तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है, जिसके बाद डीएम ने ये फैसला किया है।
UP में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। बीते 24 घंटे में ही यहां पर 6023 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा इस दौरान 40 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी है। नए संक्रमितों के मिलने के बाद यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या छह लाख 45 हजार 930 तक पहुंच गई है। जबकि अब तक कुल 8 हजार 964 मौतें हुई हैं।
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा राजधानी लखनऊ कोरोना से प्रभावित हुई है। यहां पर बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के एक हजार 333 नए केस मिले हैं। जबकि छह मरीजों की मौत हो गई है। इसके अलावा प्रयागराज में 811, वाराणसी में 593 नए कोविड-19 मरीज मिले है। कानपुर नगर मे ये संख्या 300, झांसी में 188 केस, मेरठ में 126, गौतमबुद्धनगर में 125 केस है।