भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज के चौथे और आखिरी मैच में पारी और 25 रनों से हरा दिया है. इंग्लैंड की दूसरी पारी महज 135 रन पर सिमट गई. उसने पहली पारी में 205 रन बनाए थे. वहीं, भारत ने पहली पारी में 365 रन बनाए. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है. 18 जून से होने वाले फाइनल मुकाबले में उसकी भिड़ंत न्यूजीलैंड से होगी.
भारत ने पहली पारी में 365 रन बनाकर 160 रन की बढ़त ली थी. दूसरी पारी में इंग्लैंड के लॉरिंस (50) और कप्तान जो रूट (30) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका. सिबली (तीन) , जैक क्राउली (5) और जॉनी बेयरस्टॉ (0) पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी फेल रहे.
A moment to cherish for #TeamIndia ????
ICC World Test Championship Final – Here we come ???@Paytm #INDvENG pic.twitter.com/BzRL9l1iMH
— BCCI (@BCCI) March 6, 2021
शतक से चूके सुंदर
पंत के करियर का तीसरा शतक
ऋषभ पंत ने तूफानी शतक जड़ा. उनके टेस्ट करियर का ये तीसरा शतक था. हालांकि वो शतक जड़ते ही आउट हो गए. उन्होंने 118 गेंदों में 101 रन बनाए. ऋषभ पंत का ये शतक उस समय आया जब भारत का टॉप ऑर्डर फेल हो गया था. सातवें विकट के लिए ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर ने शतकीय साझेदारी की.