टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा आईसीसी टेस्ट रैकिंग में अपने करियर के सबसे अच्छे स्थान पर पहुंच गये हैं, हिटमैन ने 6 पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए करियर की बेस्ट रैकिंग हासिल की है, वर्ल्ड क्रिकेट में हिटमैन के नाम से चर्चित रोहित टॉप 10 में 8वें स्थान पर पहुंच गये हैं।
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी 4 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में अंग्रेजों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है, वहीं टॉप 10 में भारतीय कप्तान विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय हैं, कोहली पांचवें नंबर पर बिराजमान हैं।
आपको बता दें कि रोहित पहले टेस्ट क्रिकेट में मिडिल ऑर्डर में खेलते थे, लेकिन 2019 में उन्हें बतौर ओपनर मौका दिया गया, जिसके बाद उन्होने शानदार प्रदर्शन किया है, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हालांकि रोहित बड़ी पारी खेलने में असफल रहे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों में उन्होने अपनी छाप छोड़ी, अहमदाबाद की पिच पर जहां बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे, वहां उन्होने पहली पारी में 66 और दूसरी पारी में नाबाद 25 रन बनाये।
तीसरे मैच में कुल 11 विकेट हासिल करने वाले स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल और आर अश्विन भी रैकिंग में उछले हैं, अक्षर 38वें स्थान पर आ गये हैं, तो अश्विन चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं, इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 4 विकेट लेने के साथ ही पहली बार शीर्ष 30 में स्थान हासिल किया है, वो तीन स्थान की सुधार के साथ गेंदबाजों की रैकिंग में 28वें स्थान पर पहुंच गये हैं।