आर्थिक सहायता मिलते ही पीड़ित परिवार के छलके खुशी के आसू
सुजानगंज( जौनपुर)। स्थानीय क्षेत्र के बिकैपुर गांव निवासी समाजसेवी अरविंद शुक्ला (पप्पू ) ने अग्नि पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर आर्थिक सहायता के रूप में ₹5000 की सहायता प्रदान की है| आर्थिक सहायता की राश मिलते ही पीड़ित परिवार के खुशी के आंसू छलक पड़े| प्राप्त जानकारी के अनुसार बेर्रा गांव के राजकुमार पुत्र स्वर्गीय देवराज यादव की पान की दुकान हरीपुर में थी जिसे 1 दिसंबर को अराजक तत्वों द्वारा दो पान की दुकानो में आग लगा कर जला दी गयी| राजकुमार यादव की पान की दुकान के पास रमेश हरिजन निवासी पतहना की भी पान की गुमटी जलकर राख हो गई पीड़ित परिवार के राजकुमार यादव जो कि शरीर से विकलांग है वह कोई बहुत ज्यादा मे मेनहत का कार्य नहीं कर सकता इसलिए पान की दुकान चलाकर अपने परिवार का खाने पीने की व्यवस्था करता था पान की दुकान जल जाने से परिवार के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया जिसकी जानकारी अरविंद शुक्ला को हुई वे पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर आर्थिक सहायता पीड़ित परिवार की मौजूदगी में पत्नी सुनीता व उनकी बुजुर्ग मां को के हाथो सौपा और परिवार का भरपूर मदद करने का आश्वासन दिया |इस अवसर पर विनय कुमार शुक्ल, अरविंद कुमार तिवारी, शिवम दुबे, प्रमोद कुमार,आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे|