इरफान खान को याद करते-करते बोल बैठीं पत्नी सुतापा- ‘CBD ऑयल लीगल करो’, जानें पूरा मामला

इरफान खान के निधन के बाद से ही उनकी पत्नी सुतापा सिकदर उन्‍हें अकसर याद कर सोशल मीडिया पर कुछ इमोशनल पोस्‍ट करती रहती हैं । कुछ समय पहले ही उन्होंने इरफान को याद करते एक पोस्ट शेयर किया, पोस्‍ट में खास बात ये कि सुतापा ने सीबीडी ऑयल को लीगल करने की मांग कर दी है । इस पोस्ट ने सभी को हैरान कर दिया है ।

अस्‍पताल की तस्‍वीर की शेयर

दरअसल सुतापा सिकदर ने लंदन के उस अस्‍पताल की फोटो शेयर की है, जिसमें जिसमें इरफान का इलाज हुआ करता था । तस्वीर को पोस्ट Irrfan Sutapa 1करते हुए उन्‍होंने विश किया कि काश इरफान आज होते । उन्होंने इमोशनल मैसेज लिखा साथ ही सीबीडी ऑयल लीगल करो जैसे हैशटैग को इस्तेमाल किया । लोग अब हैरान हैं कि उन्‍होंने ऐसा क्‍यों किया, वो भी इस दौर में जब देश में ड्रग को लेकर इतनी तरह की चर्चाएं चल रही हैं ।

सुतापा का पोस्‍ट

सुतापा सिकदर  ने इंस्टाग्राम पर अस्‍पताल की एक फोटो शेयर कर लिखा- लंदन के इस अस्पताल को आज भी उन्हीं नजरों से देख रही हूं जैसे तब देखा करती थी जब इरफान यहां मौजूद थे । काश तुम यहां होते । इस पोस्ट के साथ उन्होंने कई हैगटैग्स यूज किए हैं, जैसे #walkingalone #wishyouwerethere #cancerpain और #LegalizeCBDoilinindia ।

दर्द कम करता है CBD ऑयल
दरअसल सीबीडी ऑयल के बारे में कहा जाता है कि ये दर्द में आराम पहुंचाता है । कई कैंसर मरीजों को भी ट्रीटमेंट के समय इसे इस्तेमाल मे लाया जाता है । सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद से सीबीडी ऑयल को लेकर चर्चाएं हो रही हैं । दरअसल ये ऑयल भारत में लीगल नहीं है । सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ये सवाल उठा रहे हैं कि अगर ये ड्रग अवैध है तो आसानी से कैसे मिल रहा है । आपको बता दें श्रद्धा कपूर की चैट में भी इस ऑयल का जिक्र था, वो सीबीडी ऑयल मंगा रहीं थीं । वहीं सुशांत सिंह राजपूत केस में ईडी ने एक्टर की टैलेंट मैनेजर जया साहा की चैट को रिट्रीव किया था, जिसमें इस बात का जिक्र था कि जया ने सुशांत को सीबीडी ऑयल देने की बात कही है ।