नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन इस बीच देश के लिए राहत भरी खबर ये है कि भारत में कोरोना वायरस के मरीजों के ठीक होने की दर तेजी से बढ़ रही है। देश में अब तक कोरोना वायरस के 3.20 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19,459 मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में कोरोना से 380 लोगों की मौत हुई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में 28 जून तक टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल संख्या 83 लाख 98 हजार 362 है। वहीं 28 जून को अकेले टेस्ट किए गए सैंपलों की संख्या 1 लाख 70 हजार 560 है।
महाराष्ट्र की हालत सबसे बुरी
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे वहां स्थिति और खराब होती जा रही है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5,493 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान राज्य में कोरोना के कारण 156 लोगों की मौत भी हुई है। यहां कुल मिलाकर अब तक 1,64,626 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक कुल 7,429 लोग कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं।
दिल्ली में बिगड़ रहे हालात
दिल्ली में भी महाराष्ट्र की तर्ज पर मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 2889 नए संक्रमित मरीज मिले हैं और 65 लोगों ने दम तोड़ा है। दिल्ली में अब तक कुल आंकड़ा 83,077 है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण से अबतक 2623 लोगों की मौत हो चुकी है।