आतंकवाद को समर्थन देने के मसले पर पड़ोसी पाकिस्तान के भारत को फंसाने की योजना को अमेरिका ने विफल कर दिया है, दरअसल जम्मू-कश्मीर में एक्टिव आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने संयुक्त राष्ट्र के बैन करने के बाद पाक ने ये नापाक साजिश रची थी, अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान के प्रस्ताव को रोक दिया है।
शीर्ष सरकारी सूत्रों ने जानकारी दी, कि अमेरिका ने सुरक्षा परिषद को शुक्रवार को आधिकारिक रुप से सूचित किया है, कि वो आधिकारिक रुप से पाकिस्तान के प्रस्ताव को रोक रहा है, पाक ने भी 4 भारतीय नागरिकों पर उसके यहां आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाया था, जिसमें अफगानिस्तान में काम करने वाले भारतयी कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर वेनू माधव डोंगरा भी शामिल हैं।
पाक को उम्मीद थी कि चीन की मदद से वो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से वेनू माधव डोंगरा को वैश्विक आतंकी घोषित करा लेगा, लेकिन पाक की पूरी योजना धरी की धरी रह गई, अमेरिका ने पिछले साल सितंबर महीने में इस प्रस्ताव को तकनीकी रुप से रोक दिया था, पाकिस्तान से डोंगरा के खिलाफ और ज्यादा सबूत पेश करने के लिये कहा था।
अमेरिका ने पाक से और ज्यादा सबूत देने के लिये कहा था, इसके साथ ही ये प्रस्ताव खत्म हो गया, अगर पाकिस्तान अभी भी भारतीय इंजीनियर को फंसाना चाहता है, तो उसे नया प्रस्ताव लाना होगा, बताया जा रहा है कि पाक डोंगरा के बहाने अजहर मसूद का बदला लेना चाहता था, लेकिन वो अपनी योजना में बुरी तरह से फेल हो गया, इससे पहले चीन ने मसूद अजहर पर आये प्रस्ताव को चार मौकों पर ब्लॉक किया था।