नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बुधवार को लगातार ग्यारहवें दिन तेजी आई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को एक लीटर पेट्रोल 55 पैसे की तेजी के साथ 77.28 रुपये में मिल रहा है। वहीं, डीजल (Diesel) दिल्ली में बुधवार को 60 पैसे की तेजी के साथ 75.79 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। देश के अन्य बड़े महानगरों की बात करें, तो बुधवार को मुंबई में पेट्रोल 53 पैसे की उछाल के साथ 84.15 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, मुंबई में डीजल 57 पैसे की बढ़त के साथ 74.32 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
आइए अब दिल्ली से सटे शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव जानते हैं। नोएडा में बुधवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 78.67 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 68.89 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। गुरुग्राम की बात करें, तो यहां बुधवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 75.83 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 68.51 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
आइए अब कुछ राज्यों की राजधानियों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें जानते हैं। राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 84.22 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 76.66 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 80.89 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 73.76 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 78.57 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 68.80 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।