IND vs NZ: अजिंक्य रहाणे ने बताया- टेस्ट मैच जीतने के लिए बनाने होंगे कितने रन

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें टी20 और वनडे के बाद टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट शुक्रवार से खेला जाएगा. यह मैच वेलिंगटन (Wellington Test) में खेला जाएगा. भारतीय टीम (Team India) न्यूजीलैंड में 2009 के बाद टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. भारतीय प्रशंसकों को उम्मीद है कि इस बार जीत का यह सूखा खत्म होगा. भारतीय टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने बताया कि जीत के लिए कितने रन बनाने होंगे.

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच पहला टेस्ट शुक्रवार अलसुबह चार बजे शुरू होगा. भारतीय टीम की ओर से उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस मैच से पहले गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने मैच की संभावनाओं पर बात की. रहाणे ने यह भी बताया कि भारतीय टीम को जीतने के लिए कम से कम कितने रन बनाने होंगे.

अजिंक्य रहाणे ने कहा, ‘यदि आप पहले बैटिंग कर रहे हैं तो आपको पॉजिटिव खेल दिखाना होगा. हालांकि, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि गेंदबाजी के समय ऐसा नहीं होना चाहिए. यदि आप पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 320 या 330 रन बनानते हैं तो यह अच्छा स्कोर है. यदि आप देखेंगे कि हमने इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में जो मैच जीते, उनमें पहली पारी में करीब 320 से 350 के बीच रन बनाए’

63 टेस्ट मैच खेल चुके रहाणे ने कहा, ‘हम जानते हैं कि हमारे गेंदबाज किसी भी परिस्थिति में विकेट लेने की क्षमता रखते हैं. लेकिन सोचिए कि यदि आप टॉस हार गए और पहले बैटिंग करनी पड़ी तब आपको सही सोच के साथ मैदान पर उतरना होगा. इसी तरह अगर फ्लैट पिच हो तब भी गेंदबाजों को सकारात्मक सोच रखनी होगी. वैसे, हमारे गेंदबाजों को यकीन है कि वे किसी भी पिच पर 20 विकेट लेने की क्षमता रखते हैं.’

रहाणे ने यह भी कहा कि न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट सीरीज में फेवरेट है. भारतीय उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपनी बात को समझाते हुए कहा, ‘मेजबान टीम अपने घरेलू मैदान पर जीत की दावेदार है. ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्हें बेहतर तरीके से पता है कि कहां गेंदबाजी करनी है. इसी तरह उनके बल्लेबाजों को पता है कि कौन से शॉट खेलने हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *