न्यूजीलैंड का सफाया करने उतरेगी भारतीय टीम, जारी रहेगा टेस्ट चैंपियनशिप में अजेय अभियान?

शुक्रवार 21 फरवरी की सुबर 4 बजे टीम इंडिया आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपना लगातार 8वां टेस्ट मैच जीतने के इरादे से उतरेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक अजेय रही टीम इंडिया का सामना मेजबान कीवी टीम से होना है। आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में लगातार 7 मैच और 3 टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम की निगाहें कीवी टीम का सूपड़ा साफ करने पर होंगी।

टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है। दोनों देशों के बीच अब तक 57 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें से 21 मैच भारतीय टीम ने जीते हैं, जबकि 10 मैचों में न्यूजीलैंड की टीम ने बाजी मारी है। वहीं, 26 टेस्ट मैच दोनों देशों के बीच बेनतीजा रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी 8वीं जीत और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 22वीं जीत दर्ज करने उतरेगी।

मेजबानी में कीवी मजबूत

हालांकि, कीवी सरजमीं पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड मेजबान टीम के खिलाफ उतना शानदार नहीं है, लेकिन मौजूदा भारतीय टीम में वो दमखम है कि भारतीय शेर न्यूजीलैंड को ढेर कर सकते हैं। न्यूजीलैंड में भारतीय टीम ने अब तक 24 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से सिर्फ 5 मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत नसीब हुई है। वहीं, कीवी टीम ने 8 बार भारत को अपने देश में पटखनी दी है। दोनों टीमों के बीच 10 टेस्ट मैच ड्रॉ और एक मैच रद हो गया था।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज 2017 में खेली गई थी। उस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने कीवी टीम को धूल चटाई थी। ऐसे में कह सकते हैं कि जब वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व मैदान पर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो ये 3 साल के बाद पहला ऐसा मौका होगा जब टेस्ट क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी आमने-सामने होंगे। वहीं, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रोस टेलर एक ऐतहासिक रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं।

टेलर बनेंगे तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी

न्यूजीलैंड टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रोस टेलर का यह 100वां टेस्ट होगा। इसी के साथ वे वनडे, टी20 और टेस्ट क्रिकेट में 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दुनिया के इकलौते और पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। भारतीय टीम के खिलाफ हाल ही में रोस टेलर ने अपना 100वां टी20 मैच भी खेला था, जबकि कई साल पहले वे अपने देश के लिए 100 वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।

भारतीय टीम इस प्रकार है

विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, इशांत शर्मा।

न्यूजीलैंड की टीम

केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लेंडल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमिसन, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), डेरेल मिशेल, एजाज पटेल, टिम साउदी, नील वैग्नर(पहले टेस्ट से बाहर), बीजे वाटलिंग और मैट हेनरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *