दिल्ली चुनाव जीतने पर PM मोदी ने दी अरविंद केजरीवाल को बधाई, जानें क्या कहा

नई दिल्‍ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत की बधाई।

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल जी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत पर बधाई। दिल्ली की जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं।’

Narendra Modi

@narendramodi

Congratulations to AAP and Shri @ArvindKejriwal Ji for the victory in the Delhi Assembly Elections. Wishing them the very best in fulfilling the aspirations of the people of Delhi.

7,778 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव जीत पर अरविंद केजरीवाल को बधाई दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भाजपा इस जनादेश को स्वीकारते हुए रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी और प्रदेश के विकास से जुड़े हर मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी। इस विश्वास के साथ की आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली का विकास करेगी, मैं अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को बधाई देता हूं।’

Jagat Prakash Nadda

@JPNadda

भाजपा दिल्ली की जनता द्वारा दिये गये जनादेश का सम्मान करती है। सभी कार्यकर्ताओं ने इस चुनाव में अथक परिश्रम किया और दिन रात चुनाव में लगे रहे है। सभी कार्यकर्ताओं का ह्रदय से अभिनंदन और साधुवाद।

Jagat Prakash Nadda

@JPNadda

भाजपा इस जनादेश को स्वीकारते हुए रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी और प्रदेश के विकास से जुड़े हर मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी।इस विश्वास के साथ की आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली का विकास करेगी, मैं श्री @ArvindKejriwal और उनकी पार्टी को बधाई देता हूँ।

862 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है। राहुल गांधी ने लिखा, ‘केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के लिए शुभकामनाएं और बधाई।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *