नई दिल्ली। दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली की सत्ता पर वापसी कर रही है। तीन बजे तक के रुझानों में आप को 62 सीटों पर बढ़त है तो बीजेपी आठ सीटों पर आगे है। वहीं कांग्रेस का खाता खुलता हुआ नहीं दिख रहा है। दिल्ली के चुनावों में सीएए और एनआरसी एक मुद्दा रहा है और बीजेपी ने हर रैली में इस मुद्दे को उठाया। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के विरोध में कई जगह प्रदर्शन भी हुए। दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट के अंतर्गत आने वाले शाहीन बाग में पिछले 59 दिनों से प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठे हुए है। दिल्ली के जिन इलाकों में प्रदर्शन हुए हैं उससे दिल्ली की 10 विधानसभा सीटें प्रभावित हुई हैं। इन सीटों पर तीन बजे तक क्या है बीजेपी का हाल जानें,
1- बल्लीमारान विधानसभा सीट पर बीजेपी की लता को 29472 वोट मिले हैं जो करीब 29.03 फीसदी वोट शेयर है। इस सीट पर आप के इमरान हुसैन आगे चल रहे हैं जिन्हें 65644 वोट मिले है जो करीब 64.65 फीसदी वोट शेयर है। 2015 के चुनाव में बीजेपी को इस सीट पर 23,241 वोट मिले थे जो 24.3 फीसदी वोट शेयर था।
2- सीलमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के कौशल कुमार मिश्रा को 28407 वोट मिले है जो 27.35 फीसदी वोट फीसदी है। आप के अब्दुल रहमान इस सीट पर आगे चल रहे हैं और उन्हें 56740 वोट मिले जो 54.63 प्रतिशत वोट शेयर है। 2015 के चुनाव में बीजेपी को इस सीट से 29,415 वोट मिले थे जो 26.3 फीसदी वोट शेयर था।
3- ओखला विधानसभा सीट से बीजेपी के ब्रह्म सिंह को 7414 वोटे मिले जो 13.69 फीसदी वोट शेयर है। आप के अम्मानतुल्लाह खान इस सीट से आगे चल रहे हैं। उन्हें 44384 वोट मिले हैं जो 81.96 फीसदी वोट शेयर है। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के ब्रह्म सिंह को 39,739 वोट मिले थे जो कुल वोट का 23.8 फीसदी वोट शेयर था।
4- मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जगदीश प्रधान को आप उम्मीदवार हाजी युनुस ने 22 हजार वोट से चुनाव हरा दिया है। 2015 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी ने जीत के साथ 58,388 वोट हासिल किए थे जो कुल वोट का 35.3 फीसदी वोट शेयर मिला था।
5- चांदनी चौक विधानसभा सीट से सुमन कुमार गुप्ता को 11522 वोट मिले हैं जो 26 फीसदी वोट शेयर है। आप के प्रहलाद सिंह 30132 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं और 68.1 प्रतिशत वोट शेयर मिला है। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इस सीट से 58,388 वोट मिले थे जो कुल वोटिंग का 35.3 फीसदी वोट शेयर था।
6- मटिया महल विधानसभा सीट से बीजेपी के रविंद्र गुप्ता 16924 वोट मिले है जो 19.18 फीसदी वोट शेयर है। आप के शोएब इकबाल 67110 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं जो 76.05 फीसदी वोट शेयर है। पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी को 11.3 फीसदी वोट मिले थे।
7- बाबरपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के नरेश गौड़ को 18727 वोट मिले है जो 27.23 फीसदी वोट शेयर है। आप के गोपाल राय यहां 47410 वोट के साथ आगे चल रहे है और उन्हें 68.94 फीसदी वोट शेयर मिला है। 2015 के चुनाव में बीजेपी को इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार नरेश गौड़ को 31.6 फीसदी वोट मिले थे।
8 किराड़ी विधानसभा चुनाव से बीजेपी उम्मीदवार अनिल झा को 57670 वोट मिले है जो 47.28 फीसदी वोट शेयर है। वहीं आप रितुराज गोविंद 60048 वोट के साथ आगे चल रहे हैं उन्हें 49.23 फीसदी वोट मिले हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बीजेपी केा 33.2 फीसदी वोट शेयर मिला है।
9- त्रिलोकपुरी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार किरण 56278 वोट मिले हैं जो 42.84 फीसदी वोट शेयर है। आप उम्मीदवार रोहित कुमार 69009 वोट से आगे चल रहे हैं उन्हें 52.53 फीसदी वोट शेयर मिला है। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 35.3 वोट शेयर मिला था।
10- सीमापुरी विधानसभा सीट से बीजेपी के सहयोगी एलजेपी उम्मीदवार संत लाल को 25110 वोट मिला है जो अभी तक की वोटिंग का 25.54 फीसदी वोट शेयर मिला था। आप के उम्मीदवार राजेंद्र पाल गौतम को 63115 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं जो अभी तक की वोटिंग का 64.19 फीसदी वोट शेयर है। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 24.5 फीसदी वोट मिले थे।