नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी बड़ी जीत दर्ज करने की ओर बढ़ रही है. नतीजों को देखते हुए अरविंद केजरीवाल का तीसरी बार दिल्ली का मुख्यमंत्री बनना तय है. इस नतीजे से आम आदमी पार्टी के नता और कार्यकर्ता खुश तो हैं ही, विपक्षी पार्टियां भी अपनी खुशी का इजहार कर रही हैं. विपक्षी पार्टियों के लिए आम आदमी पार्टी की जीत से ज्यादा भाजपा की हार की खुशी है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत की बधाई दी है. अखिलेश यादव ने कहा, ”मैं अरविंद केजरीवाल को बधाई देता हूं. घृणा, धोखे और विध्वंस की राजनीति को खारिज करने के लिए मैं दिल्ली वालों का शुक्रिया अदा भी करता हूं. इस चुनाव के नतीजे के बाद बीजेपी किसी बाग को नहीं याद रखेगी.”
Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav on AAP leading in #DelhiElection2020: I congratulate Arvind Kejriwal ji. I also thank the people of Delhi who rejected the politics of hate, betrayal, and destruction. After the result of this election, BJP will not remember any Bagh. pic.twitter.com/BUO9sMvchq
— ANI (@ANI) February 11, 2020
अखिलेश यादव ने कहा, ”दिल्ली के परिणाम का संदेश पूरे देश में जाएगा. उन्होंने कहा कि देश की जनता अब एक बार फिर किसान, गरीब, नौजवान, विकास और खुशहाली के लिए मतदान करेगी. नफ़रत की राजनीति भाजपा बहुत दिनों से कर रही है, उसमें वे असफल रहेंगे.”
Parvesh Verma, BJP MP on #DelhiResults: I accept the result. We will work hard and give a better performance in the next elections. If this election would have been on Education and Development, then Education Minister (Manish Sisodia) would not have been trailing. pic.twitter.com/OL6a9G6dVs
— ANI (@ANI) February 11, 2020
दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि वह दिल्ली के चुनावी नतीजों को स्वीकार करते हैं. उन्होंने कहा, ”हमलोग और कड़ी मेहनत करेंगे और अगले चुनाव में बेहतर परिणाम लाएंगे. अगर यह चुनाव शिक्षा और विकास के मुद्दे पर हुआ होता तो शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से पीछे नहीं होते.”