Delhi Assembly Election: वोटिंग के दौरान पोलिंग बूथों पर हुईं 2 मौतें, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली। विधानसभा (Delhi Assembly Election 2020) की 70 सीटों के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट एप के आंकड़ों के मुताबिक, शाम 7 बजे तक करीब 57.04 फीसदी मतदान हुआ. ऐसे में दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान 2 मौतों की खबर भी सामने आई.

दिल्ली के हरीनगर में एक वोटर की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इस वोटर का नाम नितिन भाकरु था और उनकी उम्र 59 साल थी. वह वोट डालने के लिए लाइन में लगे हुए थे. वहीं बाबरपुर विधानसभा सीट के अंतर्गत ड्यूटी पर तैनात चुनाव अधिकारी उधम सिंह की भी मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक उधम सिंह को भी सीने में दर्द की शिकायत हुई थी. इसके थोड़ी ही देर बाद उनकी मौत हो गई.

बता दें कि राजनीतिक दलों की हार-जीत का फैसला भले ही 11 फरवरी को हो लेकिन वोटिंग के मामले में दिल्ली हार गई है. दिल्लीवासियों ने वोटिंग के मामले में कंजूसी दिखाई. मतदान फीका रहा. 2015 में कुल वोटिंग प्रतिशत 67.12 रहा था. चुनाव आयोग की तमाम कोशिशों के बावजूद दिल्ली के वोटरों मतदान को लेकर कम उत्साहित नजर आए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *