टीम इंडिया ने एक बार फिर न्यूजीलैंड में (India vs New Zealand) सुपर ओवर में जीत हासिल की. इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पिछले मैच के बाद खुश होने के साथ ही ज्यादा नियंत्रित भी नजर आए. विराट ने मैच के बाद बताया कि उन्होंने इस दौरान एक नई चीज सीखी है.
मैच के बाद विराट ने कहा, “मैंने कुछ नया सीखा है. आपको मैच के दौरान शांत रहकर खुद पर काबू रखना चाहिए, देखना चाहिए कि क्या हो रहा और मौका मिले तो उसका पूरा फायदा उठाना चाहिए. फैंस एक के बाद एक इन दो मैचों में इससे बेहतर फिनिश की उम्मीद नहीं कर सकते.”
सुपर ओवर के बारे में बात करते हुए विराट ने कहा, “इससे पहले हमने सुपर ओवर नहीं खेला था. अब हमने एक के बाद एक दो खेले हैं. अच्छा लगता है कि आप मैच में बाहर होते हुए भी वापसी कर पाते हैं. यह टीम का कैरेक्टर दिखाता है. शुरु में संजू और केएल से अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी क्योंकि वे गेंद को अच्छा स्ट्राइक करते हैं. लेकिन मैं जल्दी गया क्योंकि मुझे ज्यादा अनुभव है और दबाव के हालातों में मेरे लिए अहम था कि मैं पारी संभालूं. ”
विराट ने यह भी बताया, “पहली दो गेंदों में बड़े शॉट अच्छे रहे और फिर मैं सोचा कि मैं गेंद को गैप ने खेलूंगा और मैं काम पूरा कर सका. मैं काफी समय से सुपर ओवर का हिस्सा नहीं रहा था, लेकिन मैं टीम की जीत से खुश हूं.”
विराट ने टीम इंडिया की प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि संजू बेखौफ रहे. यह उनके लिए मौका था. वॉशी (वॉशिंगटन सुंदर) ने बहुत मैच खेले हैं और सैनी बल्लेबाजों के पीछे गए. हमने पिच ठीक से नहीं पढ़ी. पहले छह ओवर के बाद वे नियंत्रित नहीं रहे. सभी अच्छे रहे. हम विरोधी टीम के बढ़िया प्रदर्शन के बीच अच्छा खेल रहे थे, जिस तरह से हमने आज खेल दिखाया हमें उस पर गर्व है.”