नई दिल्ली। भजनपुरा के सुभाष विहार में भीषण हादसा हुआ है. यहां एक कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई और 13 बच्चे घायल हो गए हैं. जिन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, उसमें 3 छात्र और एक अध्यापक है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक शाम तकरीबन साढ़े चार बजे पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को जनकारी मिली कि एक कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग का चौथी मंजिल का ऊपरी हिस्सा नीचे गिर गया है.
जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त तीसरी मंजिल की छत के नीचे बच्चे पढ़ रहे थे और वो बच्चे उसकी चपेट में आ गए. घायलों का इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा कई और बच्चों के फंसे होने की आशंका है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. कुछ ही देर में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घटनास्थल पर पहुंचने की खबर है.
इस मामले में बीजेपी नेता मनोज तिवारी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, ‘भजनपुरा में बिल्डिंग गिरने से हुई 4 दर्दनाक मौतों से बेहद दुखी हूं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शान्ति दें. मैं जल्द भजनपुरा पहुंच रहा हूं. इस दुख की घड़ी में मैं पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा हूं.’
भजनपुरा में बिल्ड़िंग गिरने से हुई 4 दर्दनाक मौतों से बेहद दुःखी हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शान्ति दें। मैं जल्द भजनपुरा पहुंच रहा हूँ। इस दुःख की घड़ी में मैं पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा हूँ।
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) January 25, 2020