लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में मंगलवार को लखनऊ में सभा करने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संबोधन के कुछ देर बाद ही समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश में एक बाबा कम थे क्या जो दूसरे बाबा अपना प्रवचन देने आ गए।
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘प्रदेश में एक बाबा कम थे क्या जो दूसरे बाबा अपना प्रवचन देने आ गए। इन ढोंगी बाबाओं ने जिस तरह जनता के विश्वास के साथ छल किया है उसकी वजह से सीएए पर समर्थन के लिए इनकी झोली में जनता कुछ भी नहीं डालेगी। जनता झूठे बाबा से यही कहेगी…बाबा इस बार जाना…तो लौट कर कभी न आना।’
प्रदेश में एक बाबा कम थे क्या जो दूसरे बाबा अपना प्रवचन देने आ गये. इन ढोंगी बाबाओं ने जिस तरह जनता के विश्वास के साथ छल किया है उसकी वजह से CAA पर समर्थन के लिए इनकी झोली में जनता कुछ भी नहीं डालेगी.
जनता झूठे बाबा से यही कहेगी… बाबा इस बार जाना… तो लौट कर कभी न आना.
भाजपा की नीति बांटों और राज करो
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (एनआरसी) को लेकर भाजपा सरकार पर लगातार हमलावर हैं। उनका कहना है कि भाजपा अंग्रेजों की तरह बांटों और राज करो की नीति पर काम कर रही है। धर्म के आधार पर लोगों को बांट रही है। पहले इस सरकार ने नोट के लिए लाइन में खड़ा किया, अब कागज के लिए खड़ा करने जा रही है। गांव में आम जनता के पास घर के कागज नहीं हैं। आम जनता छोड़िए राजा-महराजाओं के पास भी महलों के कागज नहीं हैं।