मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान में की NRC पर चर्चा, मोदी-शाह को लेकर नया दावा

अपने बयानों के वजह से अकसर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर एक बार फिर से चर्चा में हैं, इस बार मणिशंकर अय्यर ने भारत के आंतरिक मामलों की चर्चा पड़ोसी देश पाकिस्तान में की है, जिस पर विवाद हो रहा है, उन्होने लाहौर में एक चैनल पर चर्चा के दौरान दावा किया, कि एनपीआर और एनआरसी के मसले को लेकर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बीच विवाद है।

हिंदुत्व का चेहरा
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने दावा करते हुए ये भी कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह की जोड़ी भारत में हिंदुत्व का चेहरा है, मणिशंकर अय्यर पड़ोसी देश पाकिस्तान गये थे, जहां उन्होने पाक के दिग्गज पत्रकार नजम सेठी से बातचीत की, उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या कहा
पत्रकार से चर्चा के दौरान अय्यर ने कहा कि मोदी सरकार में एनपीआर को एनआरसी लाने के रास्ते में देखा जा रहा है, संसद में होम मिनिस्टर अमित शाह ने कहा और आश्वस्त किया कि ये एनआरसी के लिये पहला कदम है, मुझे लगता है कि हमने कई चीजें देख है, जो लोग मुझे पसंद करते हैं, उन्हें लगेगा कि ये चीजें अंतरराष्ट्रीय रुप से सही नहीं है, मेरे ख्याल से मोदी इसे आसानी से जारी रख सकते हैं।

दिल्ली के शाहीन बाग पहुंचे
मालूम हो कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर मंगलवार को दिल्ली में शाहीन बाग पहुंचे, जहां सीएए और प्रस्तावित एनआरसी का विरोध हो रहा है, बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे समेत लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, मणिशंकर अय्यर इन लोगों के बीच पहुंचे थे, उन्होने कहा जो भी कुर्बानी देनी हो, उसके लिये मैं भी तैयार हूं, अब देखें कि किसका हाथ मजबूत है हमारा या उस कातिल का, उनके इस बयान पर भी विवाद हो रहा है, वो बीजेपी के निशाने पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *