CDS बिपिन रावत के नए विभाग में 37 तेजतर्रार अफसरों को तैनात करेगी मोदी सरकार

नई दिल्‍ली। चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ (Chief of Defense Staff) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) के नेतृत्‍व वाले सैन्य मामलों के नव-सृजित विभाग में कई वरिष्‍ठ अधिकारियों की तैनाती होगी. न्‍यूज एजेंसी ANI ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि इस डिपार्टमेंट में 2 संयुक्त सचिव, 13 उप सचिव और 22 अवर सचिव होंगे.

इससे पहले बीते सप्‍ताह जनरल बिपिन रावत ने देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के रूप में कार्यभार संभालने के एक दिन बाद गुरुवार को तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने तीनों सेनाओं के लिए एयर डिफेंस कमांड स्थापित करने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया था. बैठक के दौरान उन्होंने प्रस्ताव के लिए एक समय सीमा भी निर्धारित की थी. रक्षा मंत्रालय ने बताया, “इस प्रस्ताव की समय सीमा 30 जून, 2020 है.”

अब तक तीनों सेवाओं के बीच एक ही वायु रक्षा कमान (एयर डिफेंस कमांड) है. जनरल रावत की पहली प्राथमिकता भारत को किसी भी हवाई हमले से सुरक्षित करने के लिए वायु रक्षा कमान का गठन करना है. भारतीय वायुसेना वायु रक्षा में एक प्रमुख भूमिका निभाती है, लेकिन भारतीय सेना के पास अपनी खुद की क्षेत्र वायु रक्षा प्रणाली है. वहीं भारतीय नौसेना के पास सबसे उन्नत और गतिशील वायु रक्षा प्रणाली है. रावत ने 30 जून और 31 दिसंबर, 2020 तक तालमेल के लिए प्राथमिकताएं तय कीं.

सामान्य कार्य प्रणाली पर जोर देते हुए सीडीएस रावत ने निर्देश दिया था कि सभी तीनों सेनाओं और तटरक्षक से परामर्श किया जाना चाहिए और उनके विचारों को समयबद्ध तरीके से प्राप्त किया जाना चाहिए. सीडीएस ने तीनों सेनाओं के बीच तालमेल पर जोर देते हुए कहा कि सभी को वांछित परिणामों को पूरा करने और बेहतर विचार एवं सुझाव के साथ काम करना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *