मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी, दीपिका पादुकोण की दमदार एक्टिंग के साथ तैयार हुई फिल्म छपाक 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है । फिल्म को लेकर जमकर विवाद हो रहे हैं, दीपिका पादुकोण मंगलवार को जेएनयू कैंपस में छात्रों के समर्थन में हो रहे प्रदर्शन में शामिल हुईं तो बवाल हो गया । सोशल मीडिया पर फिल्म के बायकॉट की आवाज बुलंद हो गई । और अब फिल्म एक नए विवाद में फंसी है ।
नाम विवाद
खबर आ रही है कि फिल्म छपाक, जो कि एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बनी है। उसमें आरोपी नईम खान का नाम बदलकर राजेश कर दिया गया है । नाम में बदलाव की खबर सोशल मीडिया पर भड़की तो राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी ट्वीट कर दिया । उन्होने लिखा – ‘ईशकरण दीपिका पादुकोण और प्रोड्यूसर्स के लिए एक लीगल नोटिस तैयार कर रहे हैं, अगर उन्होंने वाकई आरोपी नाम बदल कर हिंदू किया है जो असल जिंदगी में मुस्लिम है. ये मानहानि है.’
Ishkaran is drafting a legal notice to Deepika Padukone & producers, if they have changed name of accused from Muslim in real life to a Hindu name.
That is defamation.
For details follow @ishkarnBHANDARI
किया गया बदलाव ?
वहीं इसके बाद खबर आई कि फिल्म मेकर्स ने आनन फानन में इस बड़ी गलती को सुधार लिया है । फिल्म में आरोपी का नाम वापस ठीक कर दिया गया है । जिसके बाद ईशकरण की ओर से ट्वीट किया गया – ‘मैंने सुना है कि दीपिका पादुकोण की फिल्म में आरोपी का नाम फौरन डब कर दिया गया है. कुछ लिबरल लोगों का दावा है कि उन्होंने फिल्म देख ली है और इसमें आरोपी का नाम वही है जो रियल लाइफ में था. जो भी हो, अच्छा है कि उन्हें सबक मिल गया. अब और बेइज्जती नहीं. हम एकता में हमेशा जीतते हैं’.
Heard- Urgent dubbing of name of accused took place in Deepika Padukone movie.
And Libtards pretended on instructions that had seen movie & it was always a name of same religion as in real life.
Anyways good they learnt lesson.
No more insult to Hindus.
We United always Win.
Ishkaran Singh Bhandari@ishkarnBHANDARIHeard- Urgent dubbing of name of accused took place in Deepika Padukone movie.
And Libtards pretended on instructions that had seen movie & it was always a name of same religion as in real life.
Anyways good they learnt lesson.
No more insult to Hindus.
We United always Win.
Many asking –
Ofcourse IF the name & religion is still being wrongly showed Deepika Padukone movie based on real life, then legal steps will be taken.
नाम को लेकर उड़ाई गई है अफवाह !
हालांकि एक खबर ये भी आ रही है कि सोशल मीडिया पर नाम बदलाव को लेकर आ रहीं खबरेंमहज अफवाह हैं । फिल्म में नईम खान का नाम बदलकर बशीर खान कर दिया गया है, जबकि राजेश लक्ष्मी के एक दोस्त का नाम बताया गया है । खैर, सच्चाई फिल्म रिलीज पर सबके सामने होगी । लेकिन इतना जरूर है कि फिल्म को लेकर सोशल मीडिया में जमकर मारामारी चल रही है, विरोध और समर्थन् के धो धड़ों के बीच फिल्म की माउथ पब्लिसिटी तो हो ही गई है ।