नागरिकता बिल राज्यसभा से भी पास, सोनिया बोलीं- संवैधानिक इतिहास का काला दिन

नई दिल्ली। राज्यसभा से नागरिकता संशोधन बिल 2019 पास होने पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. सोनिया गांधी ने कहा है कि आज का दिन भारत के संवैधानिक इतिहास का काला दिन है.

सोनिया ने एक बयान जारी कहा, “आज भारत के संवैधानिक इतिहास का काला दिन है. नागरिकता संशोधन बिल का पास होना भारत के बहुसंख्यकवाद पर संकीर्ण मानसिकता और कट्टरपंथी ताकतों की जीत का परिचायक है. सोनिया ने कहा कि हमारे पूर्वज आइडिया ऑफ इंडिया के जिस आदर्श को लेकर लड़े थे, ये बिल मौलिक रूप से उसके खिलाफ है. ये बिल एक ऐसे विकृत और बंटे हुए भारत के निर्माण की कोशिश करता है, जहां धर्म ही राष्ट्रीयता को निर्धारित करेगा.

बता दें कि कांग्रेस ने लोकसभा और राज्यसभा में पूरी ताकत के साथ इस बिल का विरोध किया था, और बिल को असंवैधानिक और धर्म के आधार पर बांटने वाला करार दिया था. राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल 2019 के खिलाफ 105 वोट और समर्थन में 125 वोट पड़े थे.

सोनिया ने कहा कि हमारा देश का वो इतिहास रहा है जहां ऐतिहासिक रूप से सभी धर्मों और सभी देश के शरणार्थियों को नागरिकता दी जाती रही है.

सोनिया ने कहा है कि ये विडंबना है कि ये बिल तब पास हुआ है जब देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया महात्मा गांधी का 150वीं जयंती मना रही है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मलाल के इस मौके पर कांग्रेस पार्टी कहना चाहती है कि वो बीजेपी की बंटवारे और धुव्रीकरण की राजनीति के खिलाफ लगातार पूरी शिद्दत के साथ लड़ती रहेगीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *