BCCI अध्यक्ष पद संभालने से पहले गांगुली ने विराट को लेकर दिया ये बड़ा बयान

बीसीसीआई (BCCI) का अध्यक्ष पद संभालने को तैयार भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने मंगलवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है. गांगुली ने कहा कि वह चाहते हैं कि भारतीय टीम प्रबंधन आने वाले समय में बड़े आईसीसी आयोजनों में जीत हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करे. गांगुली ने कहा कि वह चाहते हैं कि कप्तान विराट कोहली इस दिशा में गम्भीरता से सोचें.

मुम्बई में नामांकन दाखिल करने के बाद कोलकाता पहुंचे गांगुली ने यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में संवाददाताओं से कहा, “हमें अब बड़े टूर्नामेंट्स जीतने पर ध्यान लगाना होगा. मैं जानता हूं कि ये लोग हर टूर्नामेंट नहीं जीत सकते लेकिन यह भी सच है कि इन लोगों ने कई टूर्नामेंट में नाकामी भी झेली है.”

गांगुली ने कहा कि आज की टीम उनके समय की टीम से काफी बेहतर है क्योंकि समय के साथ टीम मानसिक रूप से ताकतवर हुई है. बकौल सीएबी प्रमुख, “इस समय प्रतिभा की कोई कमी नहीं. हम विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचे लेकिन खिताब तक नहीं पहुंच सके. विराट को इस दिशा में गम्भीरता से सोचना होगा. और यह काम बोर्डरूम में नहीं हो सकता.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *