वर्जिनिया। अमेरिका के वर्जिनिया में एक सनकी शख्स ने वर्जिनिया बीच पर म्यूनिसिपल बिल्डिंग में अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में 11 लोगों की जान चली गई, जबकी 6 लोग जख्मी हो गए हैं. बताया जा रहा है कि जिस शख्स ने गोली चलाई है, वह काफी समय से वर्जिनिया के एक सरकारी दफ्तर में काम करता था.
सार्वजनिक नहीं की गई हमलावर की पहचान
फायरिंग में एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है. इस शख्स ने फायरिंग क्यों की अभी इसका पता नहीं चला है. पुलिस के मुताबिरक, इस वारदात को अंजाम देने वाला संदिग्ध वर्जीनिया बीच म्यूनिसिपल सेंटर का कर्मचारी है और उसने अपने कार्यस्थल में ही अंधाधुंध फायरिंग की. हालांकि अभी तक हमलावर की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि फायरिंग के बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह मारा जा चुका है.
राज्य के गवर्नर राल्फ नॉर्थम ने कहा कि उनकी टीम हालात पर नजर बनाई हुई है. शुरूआती जांच के बाद पुलिस का मानना है कि आरोपी इस घटना में अकेला ही था. घटना के बाद आसपास की सभी इमारतों को खाली करवा लिया गया है. मौके पर एफबीआई के अधिकारियों ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.