लखनऊ। उत्तर प्रदेश की चुनावी राजनीति में गधे के बाद सांड़ ने एंट्री मारी है. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कन्नौज रैली में एक सांड़ ने खूब तांडव मचाया था. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश ने भरी सभा में सांड़ की एंट्री पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आवारा पशुओं का हवाला देकर जमकर तंज कसा. अखिलेश के तंज पर अब योगी आदित्यनाथ ने भी जवाब दिया है.
चुनाव प्रचार के लिए शाहजहांपुर पहुंचे सीएम योगी ने कहा, ‘कन्नौज की गठबंधन की रैली में घुस आए नंदी बाबा को जब यह पता चला कि रैली कसाइयों का समर्थन करने वालों की हो रही है तो उन्होंने रौद्र रूप दिखाया, नंदी बाबा को हटाने के सारे जतन किए गए, लेकिन कोई सफल नहीं हुआ. जब उनसे यह प्रार्थना की गई थी भाई इस सपा का भी काम चलने दो तो वह शांत होकर वहां से चले गए थे.’
बता दें कि 2 दिन पहले अखिलेश की जनसभा में सांड़ घुसा था. इस दौरान रैली स्थल पर भगदड़ मच गई थी. सांड़ पर काबू पाने के चक्कर में कई सुरक्षाकर्मी घायल भी हो गए थे. सभा में सांड़ घुसने पर अखिलेश यादव ने सीएम योगी की चुटकी ली थी.
डिंपल-अखिलेश के रोड शो में भी घुसा सांड़
रोड शो और रैलियों में सांड़ का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. 25 अप्रैल को अखिलेश यादव की जनसभा में उत्पात मचाने के बाद एक सांड़ शनिवार को उनके रोड शो में घुस आया. उसके हमले से सपा के कई कार्यकर्ता चोटिल हो गए. इस घटना के बाद अखिलेश ने ट्वीट करते हुए प्रदेश सरकार पर तंज कसा. अखिलेश यादव ने रोड शो में घुसे सांड़ का वीडियो ट्विटर पर अपलोड किया गया और उस पर लिखा है, ये सांड़ पशुओं और किसानों की ओर से ज्ञापन लिए घूम रहा. बेचारा फिर गलत जगह आ गया. जाना था तिर्वा पहुंच गया छिबरामऊ.
ये सांड पशुओं और किसानों की ओर से ज्ञापन लिए घूम रहा है। बेचारा फिर ग़लत जगह आ गया। जाना था तिरवा, पहुँच गया छिबरामऊ। pic.twitter.com/L2tINVecRr
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 27, 2019
प्रियंका गांधी के रोड शो में भी घुसा सांड़
सांड़ वाली लड़ाई यहीं नहीं थमी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के रोड शो के दौरान अचानक एक सांड़ बेकाबू होकर भीड़ में घुस आया. पुलिसकर्मी सांड़ को काबू पाने की कोशिश करते रहे. थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई. भारी मशक्कत के बाद उसे खदेड़ा गया.
क्या कहा था अखिलेश ने
सभा में सांड़ घुसने पर अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा था. अखिलेश ने कहा कि आजकल आप देख रहे हैं कि नहीं कि किस तरह आवारा सांड़ों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है? उन्होंने कहा कि रैली में एक सांड़ अपना ज्ञापन देने घुस आया और बीजेपी सरकार का गुस्सा बेचारे सिपाही पर निकाल डाला. जब उसे बताया कि ये उनको बेघर करने वालों की रैली नहीं है, तब जाकर वो शांत हुआ. सपा अध्यक्ष ने कहा कि इन लोगों ने जानवरों को भी दुख पहुंचाया है. हमसे-आपसे जानवरों के नाम पर वोट ले लिए.
उन्होंने आगे कहा कि 21 महीनों में हमने एक्सप्रेसवे बनाया था लेकिन पिछले दो सालों में जनता पांच करोड़ आवारा पशुओं से परेशान हो गई है. अखिलेश ने कहा कि अगर सरकार राजनीतिक कार्यक्रमों में सांड़ को घुसने से नहीं रोक पा रही है तो ग़रीब किसानों का क्या हाल हो रहा होगा, यह बस वही जानते होंगे.