नई दिल्ली। रामपुर से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी जया प्रदा पर विवादास्पद बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इस मामले में चुनाव आयोग ने संबंधित निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है. इलेक्शन कमीशन ने निर्वाचन अधिकारी से आजम खान के जया प्रदा पर बयान की वीडियो फुटेज और उसकी ट्रांस्क्रिप्ट मांगी है. चुनाव आयोग के सूत्र के अनुसार आयोग आजम खान को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगेगा. इससे पहले उनकी टिप्पणी का संज्ञान लेकर महिला आयोग ने आजम को नोटिस भेजा है. वहीं दूसरी तरफ उनके खिलाफ रामपुर के शाहबाद थाने में केस दर्ज कराया गया है.
मीडिया के सवाल पर बिगड़े आजम
उधर, मध्य प्रदेश के विदिशा में भी एक बार फिर आजम खान के बिगड़े बोल सुनने को मिले. यहां जब मीडिया ने उनसे जया प्रदा पर उनकी टिप्पणी को लेकर सवाल पूछा तो वो भड़क गए. उन्होंने अपना आपा खोते हुए पत्रकार से कहा, ‘आपके वालिद की मौत मैं आया था’.
#WATCH Azam Khan when questioned by media in Vidisha,Madhya Pradesh says ‘Aapke vaalid ki maut mein aaya tha’. He was in Vidisha for last rites of former Rajya Sabha MP Munawwar Salim who had passed away earlier today pic.twitter.com/d0BOIDhqNc
— ANI UP (@ANINewsUP) April 15, 2019
बता दें कि आजम खान सोमवार को पूर्व राज्यसभा सांसद मुनव्वर सलीम के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए विदिशा पहुंचे थे, मुनव्वर सलीम का सोमवार के दिन निधन हो गया था.
आजम खान पर जया प्रदा का पलटवार
आजम खान की टिप्पणी से परेशान होकर जया प्रदा ने भी उन पर पटलवार किया. जया प्रदा ने कहा कि अगर यह आदमी चुनाव जीता तो लोकतंत्र का क्या होगा? महिलाओं को समाज में क्या स्थान मिलेगा और उनकी रक्षा कैसे होगी? उन्होंने भावुक होते हुए कहा, ‘क्या मैं मर जाऊं तभी तसल्ली मिलेगी?’ उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए कोई नई बात नहीं है. आजम ने हद पार कर दी है. मेरा चरित्र हनन किया जा रहा है. हमारी रक्षा कौन करेगा.’
Jaya Prada: He shouldn’t be allowed to contest elections. Because if this man wins, what will happen to democracy? There’ll be no place for women in society. Where will we go? Should I die, then you’ll be satisfied? You think that I’ll get scared & leave Rampur? But I won’t leave pic.twitter.com/85EuDaoZd8
— ANI UP (@ANINewsUP) April 15, 2019
साथ ही जया प्रदा ने चुनाव आयोग से आजम के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग की. जया प्रदा ने कहा, ‘उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. समाज में महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं होगी. हम कहां जाएंगे? आप सोचते हैं कि मैं डर जाऊंगी और रामपुर छोड़ दूंगी? लेकिन मैं नहीं छोड़ूंगी. आजम खान को हराकर छोड़ूंगी. आजम खान आदत से मजबूर हैं. वह सुधर नहीं सकते.’
रामपुर के रण में, जया Vs आजम
लोकसभा चुनावों के लिए उत्तर प्रदेश के रामपुर से बीजेपी ने जया प्रदा को अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्हें यहां महागठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी आजम खान टक्कर देंगे. बता दें कि जया प्रदा रामपुर से 2 बार सांसद रह चुकी हैं. उन्हें 2004 और 2009 लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत मिली थी लेकिन बाद में आजम खान से अमर सिंह के रिश्तों में कड़वाहट आने के बाद उन्होंने सपा छोड़ दी. लोकसभा चुनाव 2014 में वे यहां से चुनाव लड़ीं पर उन्हें सफलता नहीं मिली. वे इस बार बीजेपी से चुनाव मैदान में हैं.
जया पर क्या था आजम का बयान?
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने एक चुनावी जनसभा में जया प्रदा का बिना नाम लिए आपत्तिजनक बयान दिया था. उन्होंने कहा कि जिसको हम उंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिनसे प्रतिनिधित्व कराया…उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनका ****** खाकी रंग का है.