30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरू हो रहे क्रिकेट के महाकुंभ वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को दोपहर करीब सवा तीन बजे टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों के नामों का एलान किया. इन 15 खिलाड़ियों में ज्यादातर वो ही खिलाड़ी हैं, जो आमतौर पर पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं. 15 की लिस्ट में महज़ दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनके नाम को लेकर हर किसी के मन में शंका थी. वो हैं विजय शंकर और दिनेश कार्तिक. अब इन 15 खिलाड़ियों के कंधे पर सवा सौ करोड़ भारतीयों की उम्मीदों और आशाओं का बोझ है. लेकिन हम आपको बता रहे हैं कि कैसे टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में जीत की सबसे बड़ी दावेदार है.
साल 2015 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया था. हालांकि वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद टीम इंडिया ने दुनियाभर की टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है. आंकड़े इस बात की खुद गवाही दे रहे हैं. 2015 के वर्ल्ड कप के बाद से वनडे में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टीमों की लिस्ट में भारतीय टीम पहले पायदान पर है.
वर्ल्ड कप 2015 के बाद विराट की सेना ने 56 मैचों पर अपना कब्ज़ा किया है. इस दौरान टीम इंडिया की जीत का प्रतीशत 65 से भी ज्यादा का है, जबकि दूसरे नंबर पर वो टीम काबिज है, जहां इस बार का वर्ल्ड कप खेला जाना है यानि इंग्लैंड. इंग्लैंड ने इस दौरान 53 मैचों में जीत दर्ज की है. उनकी जीत का औसत 64.63 है.
खास बात ये है कि टॉप पांच में ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम का नाम नहीं है. तीसरे पायदान पर 47 जीत के साथ साउथ अफ्रीका है. इनकी जीत का औसत 63.51 है. 43 जीत के साथ चौथे पायदान पर न्यूज़ीलैंड है. इनकी जीत का औसत 56.58 रहा है. पांचवें पायदान पर 32 जीत के साथ अफगानिस्तान की टीम है. इनकी जीत का औसत 53.33 है.
नौंवे नंबर पर काबिज़ वेस्टइंडीज ने इस दौरान 17 मुकाबलों पर अपना कब्ज़ा जमाया है और उनकी जीत का प्रतीतशत 27.42 का है. दसवें और आखिरी पायदान पर श्रीलंका की टीम है. इन्होंने इस दौरान महज़ 23 मुकाबले जीते हैं और इनकी जीत का प्रतीशत सिर्फ 27.37 का ही रहा है.
ये है विश्वकप में जानें वाली 15 खिलाड़ियों वाली टीम इंडिया:
रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली(कप्तान), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेन्द्र चहल, जसप्रीत बुमराह.