राहुल गांधी का बड़ा चुनावी वादा, कहा- सबसे गरीब 20 प्रतिशत लोगों को 72 हजार रु. सालाना देंगे

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बहुत बड़ा एलान किया है. उन्होंने न्यूनतम आय गारंटी देने का दावा किया. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी जीत दर्ज करती है तो सरकार देश के सबसे गरीब 20 प्रतिशत जनता को 72 हजार रुपये सालाना देगी.

उन्होंने कहा, ”पिछले पांच वर्षों में देश की जनता को बहुत मुश्किलें सहनी पड़ी हैं. हमने निर्णय लिया और हम हिंदुस्तान के लोगों को न्याय देने जा रहे हैं. यह न्याय न्यूनतम आय गारंटी है. ऐसी योजना दुनिया में कहीं नहीं है.’ राहुल गांधी ने कहा, ”हम 12000 रुपये महीने की आय वाले परिवारों को न्यूनतम आय गारंटी देंगे. कांग्रेस गारंटी देती है कि वह देश में 20 फीसदी सबसे गरीब परिवारों में से प्रत्येक को हर साल 72000 रुपये देगी. यह पैसा उनके बैंक खाते में सीधा डाल दिया जाएगा.” राहुल ने कहा, ”अगर मोदी जी सबसे अमीर लोगों को पैसा दे सकते हैं तो कांग्रेस भी सबसे गरीब लोगों को पैसा देगी.” राहुल गांधी ने कहा कि इस योजना से पांच करोड़ परिवार यानि 25 करोड़ लोगों को फायदा होगा. राहुल गांधी ने कहा कि हम दो तरह का हिंदुस्तान नहीं चाहते हैं. गरीबों को भी न्याय मिलना चाहिए.

ANI

@ANI

Rahul Gandhi: 5 crore families and 25 crore people will directly benefit from this scheme. All calculations have been done. There is no such scheme anywhere else in the world

ANI

@ANI

Rahul Gandhi: Congress party promises that India’s 20%,most poor families will get yearly 72,000 rupees in their bank accounts under minimum basic income guarantee scheme

View image on Twitter
303 people are talking about this
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कर्जमाफी का वादा किया था उसे पूरा किया. हमारी सरकार बनी तो न्यूनतम आय गारंटी वादे को भी पूरा करेंगे. उन्होंने कहा, ”यह बहुत ही प्रभावशाली और सोची समझी योजना है. हमने योजना पर कई अर्थशास्त्रियों से विचार विमर्श किया है.” राहुल ने ने कहा, ”हमने योजना के वित्तीय प्रभावों का अध्ययन किया है. गरीबी पर आखिरी वार शुरू हो गया है.”

राहुल गांधी ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह केवल अनिल अंबानी जैसे लोगों की मदद करते हैं. पिछले पांच साल में लोगों ने बहुत कुछ सहा है, हम उन्हें न्याय देंगे. आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी कल चुनावी घोषणापत्र जारी करेगी. इससे ठीक एक दिन पहले राहुल गांधी ने बड़ा दावा किया है. कांग्रेस राइट टू हेल्थ का भी वादा कर सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *