इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन का शनिवार (23 मार्च) से आगाज होने जा रहा है. पहला मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी (Ms Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में होगा. 20 ओवर के इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर रात 8 बजे से किया जाएगा.
सभी की नजरें मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स पर रहेंगी. बीते सीजन में एमएस धोनी की कप्तानी में इस टीम ने दो साल के निलंबन के बाद वापसी की थी और तीसरा खिताब जीता था. चेन्नई आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीम है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु साल 2009, 2011 और 2016 में फाइनल मैच हार आईपीएल के 11 सालों में एक भी खिताब नहीं जीत सकी.
चेन्नई ने बीते सीजन के कई खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखा और इस साल कम ही खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदा. उन खिलाड़ियों में से एक हैं मोहित शर्मा जो पहले भी चेन्नई का हिस्सा रह चुके हैं. चेन्नई ने मोहित के लिए पांच करोड़ रुपये की कीमत अदा की. लेकिन इस टीम पर सभी की नजरें शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, ड्वयान ब्रावो, लुंगी नगिदि पर रहेंगी.
यहां देखें IPL मैच:
1. मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
2. हॉट स्टार पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.
3. निर्धारित समय के अनुसार मैच का प्रसारण रात 8 बजे से 11.20 बजे तक होगा.
4. zeenews.india.com/hindi पर भी आईपीएल मुकाबले के लाइव अपडेट्स मिलेंगे.
इन सभी के अलावा केदार जाधव और अंबाती रायडू वो खिलाड़ी होंगे जो सुर्खियां बटोरेंगे. जाधव को बीते सीजन के शुरुआत में ही मांसपेशियों की समस्या हो गई थी और उनकी जगह रायडू को मौका मिला था. इस बल्लेबाज ने मौका पूरा फायदा उठाते हुए टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
CSK का संभावित प्लेइंग-XI:
शेन वॉटसन, फाफ डू प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, डेविड विले और मोहित शर्मा.
CSK की पूरी टीम:
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान) फाफ डु प्लेसिस, शेन वाटसन, मुरली विजय, सुरेश रैना, केदार जाधव, अंबाती रायडू, चेतन्य बिश्नोई, सैम बिलिंग्स, ध्रूव शौरे, रुतुराज गायकवाड़, एन जगदीशन, रवींद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, मोनु कुमार, डेविड विले. कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, हरभजन सिंह, मिशेल सैंटनर, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर, केएम. आसिफ, लुंगी नगिदि, मोहित शर्मा.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:
विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलुर को शुरू से अभी तक बल्लेबाजी पावरहाउस माना जाता है, लेकिन यह टीम अभी तक खिताब से दूर ही रही है. इस टीम में अब्राहम डिविलियर्स जैसा खिलाड़ी भी है, लेकिन इस बार टीम ने 5 करोड़ में शिवम दुबे को लेकर सभी को चौंका दिया. शिवम कितना सफल होते हैं यह वक्त बताएगा लेकिन मोइन अली, कोलिन डी ग्रांडहोम, मार्कस स्टोइनिस के साथ टीम ने संतुलन बनाने की कोशिश की है. 24 खिलाड़ियों वाली इस टीम में 8 विदेशी खिलाड़ी भी खेल रहे हैं.
संभावित प्लेइंग-XI:
पार्थिव पटेल, मोइन अली, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शिमरॉन हेटमेयर, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, टिम साउदी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.
RCB की पूरी टीम:
विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, मिलिंद कुमार, हिम्मत सिंह, शिमरोन हेटमायेर, पार्थिव पटेल, हेनरिक क्लासेन, मोइन अली, कोलिन डी ग्रांडहोम, मार्कस स्टोइनिस, प्रयास रे बर्मन, अक्षदीप नाथ, गुरकीरत सिंह, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, कुलवंत खेजरोलिया, उमेश यादव, नवदीप सैनी, नाथन कल्टर नाइल, मोहम्मद सिराज, टिम साउदी.