लखनऊ से राजनाथ तो आडवानी की सीट गांधी नगर से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह लड़ेंगे चुनाव

नई दिल्ली। 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए सत्ता पर काबिज़ भारतीय जनता पार्टी ने आज 184 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछली बार की तरह ही इस बार भी वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद लाल कृष्ण आडवानी की सीट गांधी नगर से इस बार बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मैदान में होंगे. केंंद्रीय मंत्री जय प्रकाश नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.

जेपी नड्डा ने इस प्रेस कांन्फ्रेंस में बिहार के उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं किया है. उन्होंने कहा कि बिहार एनडीए राज्य के उम्मीदवारों के नामों का एलान करेगी. आपको बता दें कि

उत्तर प्रदेश

लखनऊ- राजनाथ सिंह

मुज़फ़्फ़रनगर- संजीव बालयान

मुरादाबाद- सर्वेश कुमार

अमरोहा- कँवर सिंह तंवर

बागपत- डॉ सत्यपाल सिंह

गाज़ियाबाद- वीके सिंह

गौतम बुद्ध- नगर महेश शर्मा

मथुरा- हेमा मालिनी

बरेली- संतोष गंगवार

एटा- राजवीर सिंह

गाजीपुर-मनोज सिन्हा

अमेठी-स्मृति ईरानी

लखीमपुरखीरी- अजय मिश्रा

हरदोई- जयप्रकाश राघव

अमेठी- स्मृति इरानी

मोहन लाल गंज-कौशल किशोर

शहारनपुर- राघव लखनपाल

उत्तराखंड
अल्मोड़-अजय टम्टा

हरिद्वार-रमेश पोखरियाल निशंक

कर्नाटक
उत्तर कन्नड़ -अनंत कुमार हेगड़े

बंगलोर  साउथ- तेजेस्वनि अनन्त कुमार

बैंगलोर नार्थ-सदानन्द गौड़ा

धारवाड़-प्रह्लाद जोशी

उडुप्पी-शोभा करण्डलजे

महाराष्ट्र
नागपुर- नितिन गडकरी

चंद्रपुर-हंसराज अहीर

बीड-प्रीतम मुंडे

कब होंगे चुनाव
इस बार चुनाव आयोग ने 7 चरणों में चुनाव करवाने का फैसला किया है. पहले चरण के लिए वोटिंग 11 अप्रैल को होगी.  जबकि 19 मई को सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान किया जाएगा. 23 मई को नतीजों की घोषणा के साथ ही देश में नई सरकार के बनने का रास्ता साफ हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *