World Cup 2019: कोहली ‘नंबर-4ֹ’ को लेकर चिंतित; हेडन बोले- इस बहस की जरूरत ही नहीं है

भारतीय क्रिकेट टीम में नंबर-4 को लेकर असमंजस बनी हुई है, जिसे विश्व कप से पहले सुलझाना जरूरी हो गया है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा था कि विश्व कप (World Cup 2019) को लेकर अंतिम-11 लगभग तय है, बस एक स्थान को लेकर माथापच्ची होनी है. उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किस स्थान की बात कर रहे हैं, लेकिन यह बात किसी से छुपी नहीं है कि यह मामला नंबर-4 का है. विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड में होना है.

टीम के कोच रवि शास्त्री ने भी इस बात के संकेत दिए थे कि कोहली खुद चौथे नंबर पर खेल सकते हैं. इस स्थान के लिए अंबाती रायडू अभी तक सबसे सफल साबित हुए हैं. रायडू ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 14 पारियां खेलीं हैं और एक शतक तथा दो अर्धशतक जमाए हैं. रायडू को भारतीय टीम ने हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए आखिरी दो वनडे मैचों में नहीं खिलाया था.

मोहाली में खेले गए चौथे वनडे में कोहली नंबर-4 पर आए थे. वहीं दिल्ली में खेले गए आखिरी वनडे में पंत को मौका मिला था. टीम प्रबंधन द्वारा किए गए यह दोनों प्रयोग विफल रहे थे. विश्व कप से पहले खेले गए आखिरी मैच में भी इस समस्या का समाधान नहीं निकल सका कि चौथे नंबर पर भारत रायडू, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत और विजय शंकर में से किसे देखता है.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने कहा कि उनके हिसाब से रायडू इस नंबर के लिए सही शख्स हैं और वे इस बात से हैरान हैं कि भारत रायडू के होते हुए अन्य विकल्पों पर सोच रहा है. हेडन ने कहा, ‘मेरे लिए रायडू उपयुक्त हैं. मैं विश्वास नहीं कर सकता कि भारतीय टीम इस पर सवाल कर रही है. वे लंबे समय से अच्छी फॉर्म में हैं. मुझे नहीं लगता कि राहुल उस जगह पर खेल पाएंगे. उनका समय आएगा और अगर कुछ होता है तो वे स्टैंडबाई ओपनर के तौर पर खेल सकते हैं.’

कॉमेंटेटर और विशेषज्ञ हर्ष भोगले ने भी इस बात को मानने से इनकार कर दिया है कि कोहली अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करेंगे. उनका मानना है कि विश्व कप से पहले इस जगह का भरा न जाना भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने कहा, ‘यह थोड़ा चौंकाने वाली बात है कि हम विश्व कप से पहले अपना अंतिम मैच खेल रहे हैं और इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि कौन नंबर-4 पर बल्लेबाजी करेगा. हाल ही में खराब फॉर्म से पहले लंबे समय तक लगा था कि रायडू ने यह स्थान पक्का कर लिया है. हां, राहुल एक विकल्प हैं लेकिन उन्होंने अभी तक ज्यादा कुछ हासिल नहीं किया है. और इस पर रायडू कह सकते हैं कि मैंने क्या गलत किया.’

विराट कोहली ने बुधवार को कहा था कि टीम प्रबंधन अंतिम-11 को लेकर आश्वस्त है. सिर्फ एक स्थान को लेकर ही थोड़ी बहुत चिंता है. कोहली ने कहा, ‘एक टीम के तौर पर संयोजन के तौर पर, हम पूरी तरह से तैयार हैं. ज्यादा से ज्यादा एक बदलाव हो सकता है. हमारी टीम संतुलित है. हार्दिक पांड्या टीम में वापसी करेंगे. उनके आने से बल्लेबाजी को गहराई मिलेगी और गेंदबाजी विकल्प भी मिलेगा. अंतिम-11 क्या होगी वो हमारे दिमाग में साफ है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *