मेजबान भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच शुक्रवार को रांची में तीसरा वनडे खेला जाना है. भारतीय टीम (Team India) पांच मैचों की वनडे सीरीज में पहले दो मैच जीतकर 2-0 से आगे चल रही है. इसलिए तीसरा मैच बेहद अहम हो गया है. अगर भारत यह मैच जीत लेता है, तो सीरीज में अजेय बढ़त ले लेगा. यह मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम (JSCA Stadium) में खेला जाना है, जो महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का घरेलू मैदान भी है. इस कारण भी मैच की अहमियत बढ़ गई है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने मैच से एक दिन पहले गुरुवार को नेट प्रैक्टिस की. लगातार दो मैच जीत चुकी भारतीय टीम के खिलाड़ी छक्के लगाने का अभ्यास करते हुए देखे गए. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने छक्के लगाने के इस अभ्यास का वीडियो भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
यह एमएस धोनी का घरेलू मैदान है. माना जा रहा है कि वे आखिरी बार यहां इंटरनेशनल मैच खेलेंगे. 37 साल के धोनी ने यहां अब तक तीन मैच खेले हैं. वे यहां कभी भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. धोनी को यहां तीन मैचों में दो बार बैटिंग का मौका मिला है. वे 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ यहां 10 रन बनाकर नाबाद रहे थे. साल 2013 में ही वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैदान पर उतरे. लेकिन इससे पहले कि वे बैटिंग करने उतरे, बारिश हो गई और मैच रद्द हो गया. इसके बाद उन्हें 2016 में भी यहां खेलने का मौका मिला. लेकिन तब वे न्यूजीलैंड के खिलाफ महज 11 रन बनाकर आउट हो गए थे.