बेंगलुरु। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक ऐसा बयान दिया है जो पार्टी के लिए मुसीबत बन सकता है। कर्नाटक के बदामी में एक कार्यक्रम में सिद्धारमैया ने कहा कि उन्हें तिलक लगाने वालों से डर लगता है। न्यूज एजेंसी ANI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धारमैया ने कहा, ‘मुझे उन लोगों से डर लगता है जो कुमकुम या राख के साथ लंबा तिलक लगाते हैं।’ आपको बता दें कि सिद्धारमैया बदामी विधानसभा सीट से ही विधायक हैं।
सिद्धारमैया का यह बयान आगामी लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है। दरअसल, पिछले कुछ महीनों से कांग्रेस हिंदू मतदाताओं को लुभाने के लिए ‘सॉफ्ट हिंदूत्व’ की तरफ बढ़ती नजर आ रही है। यही वजह है कि उसके प्रमुख नेताओं ने मंदिरों के चक्कर लगाने शुरू कर दिए हैं। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई मंदिरों में दर्शन एवं पूजा-पाठ किया था। इन तीनों सूबों में कांग्रेस के सत्ता में आने का एक बड़ा कारण कांग्रेस का ‘सॉफ्ट हिंदुत्व’ की तरफ बढ़ना भी माना जाता है।
#WATCH Former Karnataka CM and Congress leader Siddaramaiah, says, "I am scared of people who put long tikas with kumkum or ash", at an event, in Badami, Karnataka, yesterday pic.twitter.com/2UMjVI3DkL
— ANI (@ANI) March 6, 2019
ऐसे में सिद्धारमैया के इस बयान पर विवाद होने की आशंका है। विपक्षी पार्टियां, विशेषकर भारतीय जनता पार्टी इसे एक बड़ा मुद्दा बना सकती है और आने वाले चुनावों में इसका इस्तेमाल कर सकती है, और इसे हिंदू भावनाओं के मजाक उड़ाने के तौर पर प्रॉजेक्ट कर सकती हैं। सिद्धारमैया के इस बयान पर कांग्रेस के किसी अन्य नेता का रुख अभी तक सामने नहीं आया है।