नई दिल्ली। करगिल युद्ध के हीरो और वर्तमान में ईस्टर्न एयर कमांड के मुखिया एयर मार्शल आर नांबियार को भारत सरकार ने वेस्टर्न एयर कमांड का चीफ बनाया गया है. वेस्टर्न एयर कमांड में राजस्थान, पंजाब और पूरा जम्मू कश्मीर का क्षेत्र आता है. इस क्षेत्र में भारतीय एयर बेस का 40 प्रतिशत हिस्सा शामिल है. एयर मार्शल आर नांबियार करगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान के पांच लेजर गाइडेड बमों को अपने फाइटर जेट से मार कर गिरा दिया था.
एयर मार्शल आर नांबियार के नाम सबसे ज्यादा घंटे फाइटर जेट मिराज-2000 उड़ाने का रिकॉर्ड है. नांबियार के नाम कुल 5100 घंटे उड़ान का अनुभव है जबकि फाइटर प्लेन उड़ाने का अनुभव 2300 घंटे हैं.
एयर मार्शल आर नांबियार सोसाइटी ऑफ एक्सपेरिमेंटल पायलट टेस्ट के मेंबर है. वह हल्के लड़ाकू विमान तेजस के पायलट प्रोजेक्ट के मेंबर भी रह चुके हैं. वह करगिल युद्ध के दौरान मिराज-2000 को भी उड़ा चुके हैं साथ ही 25 ऑपरेशनल मिशन को अंजाम दे चुके हैं. एयर मार्शल आर नाबियार को करगिल युद्ध के दौरान अच्छे काम के लिए राष्ट्रपति की ओर से वायु सेना मेडल मिल चुका है.