नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका को भी भारत रत्न दिया जाएगा। भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। प्रणब मुखर्जी जहां लंबे समय तक राजनीति में रहे और देश के राष्ट्रपति पद तक पहुंचे वहीं नानाजी देशमुख समाजसेवा में चर्चित रहे। भूपेन हजारिका ने अपने संगीत और गायन से देश विदेश में खासी लोकप्रियता अर्जित की थी।