प्रयागराज/लखनऊ। कुंभ मेले के दौरान केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर हमले का अलर्ट जारी किया गया है। कुंभ के इस मेले में दहशत फैलाने के लिए ISIS ने एक ऑडियो टेप जारी किया है। टेप में धमकी दी गई है कि इस बार वो ना कोई धमाका करेगा, ना ही गोलियां बरसाएगा। इस बार वो गंगा के पानी को ही जहरीला बना देगा। खतरे को देखते हुए अब प्रयागराज के कुंभ मेले में एनडीआरएफ की उस टीम को ड्यूटी पर तैनात किया गया है जिसका इस्तेमाल देश में पहली बार हो रहा है।
एनडीआरएफ की केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूकिल्यर स्पेशलिस्ट टीम यानि सीबीआरएन टीम भी अब श्रुद्दालुओं के साथ कुंभ किनारे मौजूद है। मतलब अगर किसी ने हवा में जहर घोलने की कोशिश तो पता चल जाएगा और नदी में जहर घोला गया तो भी जानकारी मिल जाएगी।
अलर्ट को देखते हुए बुधवार को गंगा किनारे मॉक ड्रिल किया गया। सुरक्षा तंत्र को जांचने की कोशिश हुई कि अगर आतंकियों ने हमला किया तो कैसे निपटेंगे। सीबीआरएन की टीम को मॉक ड्रिल में खबर मिली थी कि गंगा के पानी में जहर है।
जमीन से आसमान तक कैसी सुरक्षा है कुंभ में ये हम कई बार ये जानकारी आ चुकी है। अब सीबीआरएन टीम की नजर हवा और पानी पर भी होगी। आसान शब्दों में समझें तो आपकी सांसों पर भी पहरा रहेगा। सुरक्षा एजेंसियों के सुरक्षा कवच में संगम का हवा-पानी भी होगा ताकि बेखौफ होकर लोग प्रयागराज पहुंचे, कुंभ में डुबकी लगाएं और पुण्य कमाएं।