AUSvsIND: रवि शास्त्री का ऑस्ट्रेलियाई कॉमेंटेटर को जवाब- कैंटीन खोलोगे, तो मयंक कॉफी पीने आएगा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दौरान खिलाड़ियों ही नहीं, पूर्व क्रिकेटरों और पदाधिकारियों के बीच भी तनातनी देखने को मिल रही है. ऐसा ही एक विवाद भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल को लेकर की गई टिप्पणी के बाद सामने आया. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर कैरी ओ कीफ ने मयंक पर विवादित टिप्पणी की. इस पर मयंक या किसी खिलाड़ी ने तो कुछ नहीं कहा, लेकिन भारतीय कोच रवि शास्त्री पीछे नहीं रहे. उन्होंने ना सिर्फ कैरी ओ कीफ को करारा जवाब दिया, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई कॉमेंटेटर को माफी भी मांगनी पड़ी.

कैरी ओ कीफ ने मयंक अग्रेवाल द्वारा रणजी ट्रॉफी में बनाई गई ट्रिपल सेंचुरी पर चुटकी लेते हुए कहा था, ‘उन्होंने (मयंक अग्रवाल) अपनी पहली ट्रिपल सेंचुरी रेलवे के कैंटीन स्टाफ के खिलाफ बनाई थी. विपक्षी टीम के गेंदबाज असल में शेफ और वेटर थे.’ कीफ ने जब ऑन एयर यह बात कही तो उस वक्त कॉमेंट्री बॉक्स में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न और मार्क वॉ भी बैठे थे.

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने कैरी ओ कीफ की अनुचित टिप्पणी का करारा जवाब दिया. उन्होंने अपने दबंग अंदाज में कहा, ‘जब आप (कैरी ओ कीफ) अपनी कैंटीन खोलेंगे तो वे (मयंक अग्रवाल) आकर कॉकी को स्मेल करना चाहेंगे. वे वापस भारत आने के बाद इसकी तुलना करना चाहेंगे कि यहां की कॉफी अच्छी थी या भारत की.’ शास्त्री का जवाब सुनकर साथ बैठे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न देर तक हंसते रहे.

क्रिकेट जगत के कई लोगों ने कीफ के इस कॉमेंट की निंदा की, जिसके बाद कीफ ने इस पर सफाई देते हुए माफी मांगी थी. मार्क वॉ ने भी मयंक अग्रवाल का मजाक उड़ाते हुए कहा कि उनके 50 के फर्स्ट क्लास औसत की तुलना ऑस्ट्रेलिया में 40 के औसत से की जा सकती है.

मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में पदार्पण करने वाले मयंक अग्रवाल ने पहली पारी में 76 रन की पारी खेली. वे दूसरी पारी में 28 रन बनाकर नाबाद हैं. सीरीज के इस तीसरे टेस्ट में भारत ने दूसरी पारी में 54 रन पर पांच विकेट गंवा दिए हैं. उसने पहली पारी 7 विकेट पर 443 रन बनाकर घोषित की है. जबकि, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में सिर्फ 151 रन बना सका है. मैच में अभी दो दिन बाकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *